विदेश की खबरें | अमेरिका के चिकित्सा विशेषज्ञों ने फाइजर-बायोएनटेक के टीके को आपात मंजूरी देने की अनुशंसा की

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on world at LatestLY हिन्दी. अमेरिकी सरकार की एक सलाहकार समिति ने कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव के लिए फाइजर-बायोएनटेक के टीके को आपात मंजूरी देने की अनुशंसा की है।

वाशिंगटन, 11 दिसंबर अमेरिकी सरकार की एक सलाहकार समिति ने कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव के लिए फाइजर-बायोएनटेक के टीके को आपात मंजूरी देने की अनुशंसा की है।

अमेरिका के खाद्य एवं दवा प्रशासन (एफडीए) की वैक्सीन एडं रिलेटेड बायोलॉजिकल प्रॉडेक्ट्स एडवायजरी कमेटी (वीआरबीपीएसी) में बृहस्पतिवार को आठ घंटे चली बैठक में मंथन के बाद फाइजर और जर्मनी की उसकी सहयोगी बायोएनटेक द्वारा विकसित टीके के इस्तेमाल को मंजूरी देने के संबंध में मतदान हुआ। इसमें फाइजर और बायोएनटेक के टीके के पक्ष में 17 और विपक्ष में चार मत पड़े और एक सदस्य गैरहाजिर था।

यह भी पढ़े | मानवाधिकार संगठन ‘एमनेस्टी इंटरनेशनल’ ने भारत में बैंक खातों पर रोक को कामकाज बंद करने के लिए ठहराया जिम्मेदार.

समिति के सदस्य पॉल ऑफिट ने कहा, ‘‘टीके से स्पष्ट फायदा नजर आ रहा है लेकिन दूसरी ओर इसके अनुमानित खतरे हैं।’’ पॉल फिलाडेल्फिया में बच्चों के अस्पताल में टीका विशेषज्ञ हैं।

उन्होंने कहा कि टीका की लाभ पहुंचाने की क्षमता उसके खतरों को कम करती है।

यह भी पढ़े | India-China Border Tension: ‘भारत-चीन संबंध खराब होने की वजह बीजिंग की बेईमानी’.

एक अन्य विशेषज्ञ ओफर लेवी ने कहा, ‘‘ यह मील का एक बड़ा पत्थर साबित होने वाला है।’’ लेवी संक्रामक रोग विशेषज्ञ हैं और बोस्टन चिल्ड्रन हॉस्पिटल में टीका कार्यक्रम के प्रमुख हैं।

अब इस टीके को एफडीए से औपचारिक मंजूरी मिलने का इंतजार है। एफडीए सलाहकार समिति की सिफारिशों को अनिवार्य रूप से मानने के लिए बाध्य नहीं हैं। माना जा रहा है कि एफडीए अगले सप्ताह ऐसा कर सकती हैं, क्योंकि अमेरिकी प्रशासन कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव का टीका लाने और देश भर में लोगों को इसे लगाने की तैयारी कर रहा है।

फाइजर के टीके को ब्रिटेन और कनाडा जैसे देश पहले ही मंजूरी दे चुके हैं।

नवनिर्वाचित राष्ट्रपति जो बाइडन ने एक बयान में कहा, ‘‘फाइजर-बायोएनटेक कोविड-19 टीके को आज मिली मंजूरी मुश्किल वक्त में उम्मीद की एक किरण हैं। हम इस टीके को बनाने वाले वैज्ञानिकों और शोधकर्ताओं के आभारी हैं। हम उन वैज्ञानिकों और जन स्वास्थ्य विशेषज्ञों के भी आभारी हैं जिन्होंने राजनीतिक प्रभाव में आए बिना इस टीके की क्षमता और सुरक्षा का मूल्यांकन किया।’’

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\