विदेश की खबरें | अमेरिका अभी तक अफगानिस्तान से 82 हजार से अधिक लोग निकाल चुका है: ब्लिंकन

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on world at LatestLY हिन्दी. अमेरिकी विदेश मंत्री एंटोनी ब्लिंकन ने कहा कि अमेरिका ने काबुल से अभी तक 82,000 से अधिक लोगों को निकाला है और केवल पिछले 24 घंटे में ही करीब 19,000 लोगों को निकाला गया है, जो विश्व इतिहास में हवाईमार्ग द्वारा चलाए गए ‘‘सबसे बड़े’’ निकासी अभियानों में से एक है।

वाशिंगटन, 26 अगस्त अमेरिकी विदेश मंत्री एंटोनी ब्लिंकन ने कहा कि अमेरिका ने काबुल से अभी तक 82,000 से अधिक लोगों को निकाला है और केवल पिछले 24 घंटे में ही करीब 19,000 लोगों को निकाला गया है, जो विश्व इतिहास में हवाईमार्ग द्वारा चलाए गए ‘‘सबसे बड़े’’ निकासी अभियानों में से एक है।

ब्लिंकन ने बुधवार को पत्रकारों से कहा कि अमेरिका समर्थित अफगानिस्तान सरकार के पतन के बाद, 14 अगस्त को वहां से करीब 6000 अमेरिकी नागरिक निकलना चाहते थे। पिछले 10 दिनों में करीब 4500 अमेरिकियों को उनके निकट रिश्तेदारों के साथ निकाला गया है।

विदेश मंत्री ने कहा, ‘‘ 14 अगस्त से अभी तक 82,300 से अधिक लोगों को सुरक्षित काबुल से निकाला गया है। मंगलवार से बुधवार के बीच 24 घंटे में ही करीब 19000 लोगों को अमेरिकी सेना तथा गठबंधन में शामिल देशों के 90 विमानों के जरिए निकाला गया। केवल अमेरिका ही इतनी जटिलताओं के बीच इस स्तर पर अभियान को अंजाम दे सकता है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘ यह विश्व इतिहास में हवाईमार्ग से चलाए गए सबसे बड़े निकासी अभियानों में से एक है...पिछले 24 घंटे में हमने करीब 500 अमेरिकियों से सम्पर्क किया है और उन्हें हवाईअड्डे तक सुरक्षित कैसे पहुंचा जाए इस संबंध में जानकारी दी है।’’

उन्होंने कहा कि अमेरिका बाकी बचे करीब 1000 लोगों से भी सम्पर्क करने की कोशिश कर रहा है।

इससे पहले, अमेरिका के विदेश मंत्री ने कहा था कि 12 दिनों तक सैन्य विमानों से अमेरिकियों को निकालने के अभियान के बावजूद अब भी करीब 1,500 अमेरिकी अफगानिस्तान में मौजूद है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\