देश की खबरें | पार्टियों के सामने उतार-चढ़ाव आते रहते हैं, शिअद पंजाब के हितों के लिए संघर्ष करता रहेगा: बादल
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. पंजाब विधानसभा चुनाव में अपनी पार्टी के अबतक के सबसे खराब प्रदर्शन के बाद शिरोमणि अकाली दल (शिअद) के कद्दावर नेता प्रकाश सिंह बादल ने सोमवार को कहा कि कभी-कभी पार्टियों के सामने उतार-चढ़ाव आते हैं लेकिन शिअद राज्य के हितों के लिए संघर्ष करता रहेगा।
चंडीगढ़, 14 मार्च पंजाब विधानसभा चुनाव में अपनी पार्टी के अबतक के सबसे खराब प्रदर्शन के बाद शिरोमणि अकाली दल (शिअद) के कद्दावर नेता प्रकाश सिंह बादल ने सोमवार को कहा कि कभी-कभी पार्टियों के सामने उतार-चढ़ाव आते हैं लेकिन शिअद राज्य के हितों के लिए संघर्ष करता रहेगा।
आम आदमी पार्टी ने कांग्रेस तथा शिअद-बसपा गठबंधन को धूल चटाते हुए 117 सदस्यीय पंजाब विधानसभा में 92 सीटें जीती हैं। शिअद बस तीन सीटें जीत पाया।
कई राजनीतिक दिग्गजों में पांच बार के मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल, उनके बेटे एवं शिअद प्रमुख सुखबीर सिंह बादल विधानसभा चुनाव में क्रमश: लम्बी और जलालाबाद सीटों से चुनाव हार गये।
करीब सौ साल पुराने शिअद ने चुनाव में खराब प्रदर्शन के कारणों का मूल्यांकन के लिए सोमवार को अपनी कोर समिति की बैठक बुलायी है।
चुनाव नतीजे पर टिप्पणी करते हुए प्रकाश सिंह बादल ने कहा, ‘‘कभी कभी पार्टियों के सामने उतार-चढ़ाव आते हैं। राजनीति में ऐसा होता है।’’
उन्होंने 1975 में शिअद के सभी सीटें जीत जाने का उल्लेख करते हुए कहा, ‘‘आपातकाल के दौरान लहर हमारे पक्ष में थी और कोई अन्य नहीं जीत सका। ’’
उन्होंने कहा, ‘‘ लोग (आप सरकार का) यह अनुभव भी देखेंगे लेकिन हम पंजाब और देश के हितों के लिए संघर्ष करते रहेंगे।’’
जब उनसे पूछा गया कि उनके जैसा राजनीतिक दिग्गज कैसे चुनाव हार गया, बादल ने कहा, ‘‘ मैं कुछ नहीं कह सकता। लेकिन हम जनादेश के सामने नतमस्तक हैं।’’
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)