Uttar Pradesh: युवक ने विवाहिता से बलात्कार कर घटना का बनाया वीडियो, कर रहा था ब्लैकमेल

महिला ने आरोप लगाया कि मदद करने का झांसा देकर कटारिया उसे अपने कमरे में ले गया, वहां उसके साथ बलात्कार किया और घटना का वीडियो भी बना लिया था. वीडियो वायरल करने की धमकी दे कर उसने उसके साथ कई बार बलात्कार किया. पुलिस ने बताया कि कटारिया और चार अन्य के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया हैं, जो अभी फरार है.

प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: IANS)

मुजफ्फरनगर: जिले के कृष्णापुरी इलाके में एक युवक ने मदद करने का झांसा देकर एक विवाहित महिला के साथ कथित तौर पर बलात्कार (Rape) किया और उसका वीडियो (Video) बना कर उसे ब्लैकमेल (Blackmail) करने लगा. UP: योगी सरकार जनसंख्या नियंत्रण पर कानून लाने की तैयारी में, 2 से अधिक बच्चे वाले पैरेंट्स की सुविधाओं में होगी कटौती!

पुलिस ने सोमवार को बताया कि महिला की ओर से दर्ज कराई शिकायत के अनुसार, उसके ससुराल वाले उसे परेशान करते थे. आरोपी संजय कटारिया से वह कुछ महीने पहले मिली थी, जिसने उसकी मदद करने का आश्वासन दिया था.

महिला ने आरोप लगाया कि मदद करने का झांसा देकर कटारिया उसे अपने कमरे में ले गया, वहां उसके साथ बलात्कार किया और घटना का वीडियो भी बना लिया था. वीडियो वायरल करने की धमकी दे कर उसने उसके साथ कई बार बलात्कार किया. पुलिस ने बताया कि कटारिया और चार अन्य के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया हैं, जो अभी फरार है.

Share Now

\