देश की खबरें | उप्र : पांच स्कूली छात्र लापता

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. बदायूं के जरीफ नगर थाना क्षेत्र स्थित एक स्कूल में पढ़ने वाले पांच छात्र रहस्यमय परिस्थितियों में लापता हो गये हैं। पुलिस ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

बदायूं (उप्र), चार अप्रैल बदायूं के जरीफ नगर थाना क्षेत्र स्थित एक स्कूल में पढ़ने वाले पांच छात्र रहस्यमय परिस्थितियों में लापता हो गये हैं। पुलिस ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

पुलिस ने इस संबंध में मामला दर्ज कर लिया है और बच्चों की तलाश शुरू कर दी गई है।

जरीफनगर थाना क्षेत्र के रसूलपुर कलां स्थित महर्षि दयानंद गुरुकुल के उप प्राचार्य राहुल कुमार की ओर से दी गई शिकायत के मुताबिक, 12 से 17 साल की उम्र के पांच छात्र बुधवार देर रात लापता हो गये।

पुलिस ने कहा कि शिकायत के आधार पर भारतीय दंड संहिता की धारा 363 (अपहरण) के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी ने बताया कि मामला संज्ञान में आते ही जरीफनगर पुलिस को तत्काल मौके पर भेजा गया और जांच शुरू कर दी गई है।

उन्होंने कहा कि बच्चों का पता लगाने के प्रयास जारी हैं और उन्हें जल्द ही बरामद कर लिया जाएगा।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\