खेल की खबरें | उन्नति, दर्शन ‘इंडिया जूनियर इंटरनेशनल ग्रां प्री’ के फाइनल में हारे
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on Sports at LatestLY हिन्दी. भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी उन्नति हुड्डा और दर्शन पुजारी को ‘इंडिया जूनियर इंटरनेशनल ग्रां प्री’ के क्रमश: महिला और पुरुष अंडर -19 के फाइनल में रविवार को यहां अपने-अपने प्रतिद्वंद्वियों से हार का सामना करना पड़ा।
पुणे, चार सितंबर भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी उन्नति हुड्डा और दर्शन पुजारी को ‘इंडिया जूनियर इंटरनेशनल ग्रां प्री’ के क्रमश: महिला और पुरुष अंडर -19 के फाइनल में रविवार को यहां अपने-अपने प्रतिद्वंद्वियों से हार का सामना करना पड़ा।
इस साल ओडिशा में बीडब्ल्यूएफ सुपर 100 टूर्नामेंट जीतने वाले सबसे कम उम्र के शटलर बनी 14 वर्षीय उन्नति को फाइनल में थाईलैंड की सरुनरक विटिडसर्न से 25-23 17-21 10-21 से हार का सामना करना पड़ा।
मॉडर्न पीडीएमबीए खेल परिसर में पुरुषों के अंडर -19 फाइनल में दर्शन के चैम्पियन बनने के सपने को मुहम्मद हलीम अस सिद्दीक ने तोड़ा। दर्शन को इंडोनेशिया इस खिलाड़ी ने 13-21, 13-21 से हराया।
इस बीच भारत की रिद्धि कौर तूर ने युगल वर्ग के मुकाबलों में एक खिताब जीता जबकि दूसरे में उपविजेता रहीं।
रिद्धि और दिव्यम अरोड़ा की मिश्रित युगल जोड़ी ने भारतीय खिलाड़ियों के बीच हुए फाइनल में प्रेम कुमार प्रभु राज और कनिष्क गणेशन की जोड़ी को 46 मिनट तक चले मुकाबले में 21-17 14-21 21-15 से मात दी।
महिला युगल में रिद्धि और नराधना रविशंकर की जोड़ी को फाइनल में वेन्नाला कालागोटला और श्रियांशी वालिशेट्टी की एक अन्य भारतीय जोड़ी से 19-21 18-21 से शिकस्त मिली।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)