देश की खबरें | केंद्रीय मंत्री बंदी संजय ने प्रतिमा को नुकसान पहुंचाने वालों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की

हैदराबाद, 14 अक्टूबर केंद्रीय मंत्री बंदी संजय कुमार ने सोमवार को तेलंगाना की कांग्रेस सरकार से यहां एक मंदिर में प्रतिमा को क्षतिग्रस्त करने के दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग की और कहा कि हिंदू समाज यह देखने के बाद निर्णय लेगा कि सरकार कितनी गंभीरता से काम करती है।

गृह राज्य मंत्री ने कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे की ओर से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) को कथित तौर पर ‘आतंकवादियों की पार्टी’ कहे जाने की भी आलोचना की और कहा कि खरगे को इस घटना पर जवाब देना चाहिए।

उन्होंने आरोप लगाया कि पुलिस ने राज्य में हिंदू मंदिरों पर पिछले हमलों के लिए मानसिक रूप से अस्वस्थ लोगों को दोषी ठहराया।

कुमार ने पूछा कि ऐसे लोग केवल मंदिरों को ही क्यों निशाना बना रहे हैं? उन्होंने दावा किया कि 10 महीने पहले कांग्रेस सरकार के सत्ता में आने के बाद से कई हिंदू मंदिरों पर हमले हुए हैं।

उन्होंने पूछा, “क्या स्थिति वैसी ही होती अगर हमला किसी अन्य धर्म पर होता? छद्म धर्मनिरपेक्षतावादी कैसे व्यवहार करते? कांग्रेस सरकार का कोई भी मंत्री इस मंदिर में क्यों नहीं आया।”

उन्होंने खरगे की टिप्पणी का जिक्र करते हुए कहा कि अगर भाजपा के नेता मंदिरों पर हमलों का जवाब देते हैं तो भाजपा को ‘आतंकवादियों की पार्टी’ कहा जाता है।

संजय कुमार ने ‘एक्स’ पर कहा, “कांग्रेस एआईएमआईएम (ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिममीन) के साथ गठबंधन कर रही है, जो आतंकवादियों को पनाह देती है। तो अब असली आतंकवादी पार्टी कौन है?”

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)