देश की खबरें | यूनेस्को ने पश्चिम बंगाल को धरोहर पर्यटन का सबसे बेहतर गंतव्य घोषित किया: ममता

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने सोमवार को कहा कि यूनेस्को ने राज्य को धरोहर पर्यटन का सबसे बेहतर गंतव्य घोषित किया है, और इस बात पर बल दिया कि इस क्षेत्र ने लाखों युवाओं के लिए रोजगार का सृजन किया है।

कोलकाता, दो दिसंबर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने सोमवार को कहा कि यूनेस्को ने राज्य को धरोहर पर्यटन का सबसे बेहतर गंतव्य घोषित किया है, और इस बात पर बल दिया कि इस क्षेत्र ने लाखों युवाओं के लिए रोजगार का सृजन किया है।

ममता ने विधानसभा में कहा कि राज्य ने धार्मिक, धरोहर और चाय बागान के पर्यटन में ‘‘उल्लेखनीय प्रगति’’ की है।

उन्होंने कहा, ‘‘यूनेस्को ने बंगाल को धरोहर पर्यटन का सबसे बेहतर गंतव्य घोषित किया है। हमने धरोहर स्थलों को विकसित करने के लिए कई बड़ी पहल की हैं। हम दक्षिणेश्वर मंदिर और कालीघाट मंदिर जैसे कुछ प्रतिष्ठित उपासना स्थलों को विकसित करके धार्मिक पर्यटन पर भी जोर दे रहे हैं।’’

मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि दीघा में निर्माणाधीन जगन्नाथ मंदिर जल्द ही श्रद्धालुओं के लिए खोल दिया जाएगा।

उन्होंने कहा, ‘‘पर्यटन क्षेत्र ने लाखों युवाओं के लिए रोजगार का सृजन किए हैं।’’

ममता ने कहा कि गंगा सागर द्वीप में मुरीगंगा नदी पर एक पुल के निर्माण के लिए निविदा जारी की गई है और वहां आयोजित होने वाला वार्षिक गंगासागर मेला देश के शीर्ष तीर्थ स्थलों में से एक होगा।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\