देश की खबरें | जल जीवन मिशन के तहत एक लाख गांवों, 50 हजार पंचायतों को नल के कनेक्शन मिले: सरकार

नयी दिल्ली, 14 जुलाई जल शक्ति मंत्रालय ने बुधवार को कहा कि जल जीवन मिशन (जेजेएम) के तहत एक लाख गांवों और 50,000 से अधिक ग्राम पंचायतों में नल के पानी के कनेक्शन उपलब्ध कराये गये हैं।

मंत्रालय ने कहा कि कोविड-19 महामारी और लॉकडाउन के बावजूद, जल जीवन मिशन ने 23 महीनों के दौरान नल के पानी के 4.49 करोड़ कनेक्शन प्रदान किए और इन पंचायतों में प्रत्येक घर में नल के पानी की आपूर्ति करके 50,000 ग्राम पंचायतों को ‘हर घर जल’ बनाया।

मंत्रालय ने कहा, ‘‘जल जीवन मिशन ने आज 23 महीने की छोटी अवधि में पूरे भारत के एक लाख गांवों में हर घर में नल का पानी उपलब्ध कराकर एक मील का पत्थर पार कर लिया है।’’

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा 15 अगस्त, 2019 को शुरू किये गये इस मिशन का उद्देश्य सभी ग्रामीण घरों में नल के पानी के कनेक्शन प्रदान करना है। केंद्र ने इस व्यापक योजना के लिए 50,000 करोड़ रुपये आवंटित किए हैं।

इस महत्वाकांक्षी कार्यक्रम की शुरुआत पर, देश के 18.94 करोड़ ग्रामीण घरों में से केवल 3.23 करोड़ (17 प्रतिशत) के पास नल के पानी के कनेक्शन थे। अब 7.72 करोड़ (40.77 प्रतिशत) घरों में नल का पानी पहुंच गया है। गोवा, तेलंगाना, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह और पुडुचेरी ने ग्रामीण क्षेत्रों में 100 प्रतिशत नल के पानी की आपूर्ति हासिल कर ली है।

मंत्रालय ने कहा, ‘‘वर्तमान में, 71 जिलों, 824 ब्लॉक, 50,309 ग्राम पंचायतों और 1,00,275 गांवों ने ‘हर घर जल’ का लक्ष्य हासिल कर लिया है।’’

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)