खेल की खबरें | ओलंपिक के लिए क्वालीफाई नहीं करने के बाद कोच शॉपमैन के भविष्य पर अनिश्चितता छायी
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on Sports at LatestLY हिन्दी. भारतीय महिला हॉकी टीम के शुक्रवार को यहां 2024 पेरिस ओलंपिक के लिए क्वालीफाई करने में विफल होने के बाद कोच यानेक शॉपमैन के भविष्य पर अनिश्चितता मंडरा रही है।
रांची, 19 जनवरी भारतीय महिला हॉकी टीम के शुक्रवार को यहां 2024 पेरिस ओलंपिक के लिए क्वालीफाई करने में विफल होने के बाद कोच यानेक शॉपमैन के भविष्य पर अनिश्चितता मंडरा रही है।
भारतीय टीम एफआईएच क्वालीफायर के तीसरे स्थान के मैच में जापान से 0-1 से हार गयी जिससे उसका ओलंपिक के लिए क्वालीफाई करने का सपना टूट गया।
जापान के लिए काना उराता ने छठे मिनट में पेनल्टी कॉर्नर से गोल किया जो निर्णायक रहा।
शॉपमैन ने मैच के बाद कहा, ‘‘मुझे लगता है कि हम कल जर्मनी से मिली हार के बाद मानसिक रूप से तैयार थे। हमने रक्षण में भी अच्छी शुरूआत नहीं की और ऐसा कभी कभार हो जाता है। बतौर टीम हमने जुझारू खेल दिखाया, शुरू में गोल गंवाने के बाद हमने पूरे मैच में दबदबा बनाया। ’’
उन्होंने कहा, ‘‘हमें गोल करने की जरूरत थी लेकिन हम नहीं कर सके। हम ऐसा क्यों नहीं कर सके, अगर मैं इसका जवाब जानती तो मैं यहां नहीं खड़ी होती। मैं खेल के दौरान ही उन्हें जवाब दे देती। ’’
टूर्नामेंट से शीर्ष तीन टीम ने ओलंपिक के लिए क्वालीफाई किया। जापान ने तीसरे स्थान पर रहकर ओलंपिक का टिकट कटाया जिससे वह पेरिस में जर्मनी और अमेरिका के साथ पहुंचेगी।
भारतीय टीम में उनके भविष्य के बारे में पूछने पर शॉपमैन ने कहा, ‘‘मैं इसके बारे में नहीं जानती। ’’
नीदरलैंड की इस कोच का अनुबंध पेरिस ओलंपिक तक था और यह देखना होगा कि हॉकी इंडिया इस निराशाजनक नतीजे के बाद उनका कार्यकाल बढ़ाता है या नहीं।
शॉपमैन तोक्यो ओलंपिक में सोर्ड मारिने की सहायक थीं जिसमें भारतीय महिला टीम चौथे स्थान पर रही थी।
शॉपमैन ने कहा कि भारत ने जापान के खिलाफ ज्यादा दबदबा बनाया, भले ही नतीजा उनके हक में नहीं गया हो।
भारत ने नौ पेनल्टी कॉर्नर के अलावा कई मौके गंवाये।
कोच ने अपनी टीम के जुझारू जज्बे की प्रशंसा की। उन्होंने कहा, ‘‘वे कोशिश कर रही थी, वे डटकर सामना कर रही थीं। हमने जापान के खिलाफ जो पिछले तीन मैच खेले हैं, उसमें से इस मुकाबले में हमने दबदबा बनाया। इस बार हम गोल नहीं कर सके जबकि पिछले मुकाबलों में हमने गोल किये थे। ’’
उन्होंने कहा, ‘‘जापान की गोलकीपर ने कल दो गलतियां की थीं। जर्मनी को 15 पेनल्टी कॉर्नर मिले थे लेकिन वे गोल नहीं कर सके। उनका पेनल्टी कॉर्नर रक्षण अच्छा है। ’’
शॉपमैन ने कहा कि ओलंपिक के लिए क्वालीफाई नहीं करने की टीस उन्हें लंबे समय तक सालती रहेगी।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)