जरुरी जानकारी | अल्ट्राटेक की 2023 तक हरित ऊर्जा की कुल हिस्सेदारी 85 प्रतिशत तक बढ़ाने की योजना
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on Information at LatestLY हिन्दी. सबसे बड़ी सीमेंट व रेडी-मिक्स कंक्रीट विनिर्माता कंपनी अल्ट्राटेक सीमेंट 2030 तक अपने कुल ऊर्जा मिश्रण में हरित ऊर्जा की हिस्सेदारी को 85 प्रतिशत तक बढ़ाने की योजना बना रही है।
मुंबई, 13 दिसंबर सबसे बड़ी सीमेंट व रेडी-मिक्स कंक्रीट विनिर्माता कंपनी अल्ट्राटेक सीमेंट 2030 तक अपने कुल ऊर्जा मिश्रण में हरित ऊर्जा की हिस्सेदारी को 85 प्रतिशत तक बढ़ाने की योजना बना रही है।
बिड़ला समूह की कंपनी हरित उद्देश्यों के अंतरिम लक्ष्य के तहत वित्त वर्ष 2025-26 तक अपनी कुल हरित ऊर्जा हिस्सेदारी को मौजूदा 22 प्रतिशत से बढ़ाकर 60 प्रतिशत करने की योजना बना रही है।
कंपनी के प्रबंध निदेशक के. सी. झानवर ने कहा, ‘‘ देश के सबसे बड़े सीमेंट निर्माता के तौर पर यह हमारी जिम्मेदारी है कि हम कार्बन उत्सर्जन में कटौती करके उद्योग के लिए अधिक टिकाऊ व हरित भविष्य का निर्माण करें। हम पिछले कुछ वर्षों में अपने हरित ऊर्जा मिश्रण को लगातार बढ़ा रहे हैं।’’
अल्ट्राटेक ने हरित ऊर्जा के प्रति अपनी प्रतिबद्धता के तहत 2050 तक अपनी बिजली की 100 प्रतिशत जरूरत को नवीकरणीय स्रोतों के जरिये पूरा करने का लक्ष्य भी रखा है।
वहीं अपने लॉजिस्टिक्स खंड में कार्बन उत्सर्जन को कम करने के लिए अल्ट्राटेक ने सीएनजी/एलएनजी ट्रक पेश किए हैं।
सरकार की ‘ईफास्ट’ पहल के तहत इसकी जून, 2025 तक 500 इलेक्ट्रिक ट्रक तैनात करने और 1,000 40 टन सीएनजी/एलएनजी ट्रक जोड़ने की योजना है।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)