देश की खबरें | महिला मित्र की जन्मदिन की पार्टी में दो युवक आपस में भिड़े,एक की मौत

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. उत्तर प्रदेश में गौतमबुद्ध नगर जिले के थाना बीटा-दो क्षेत्र में स्थित एक सोसाइटी में बीती रात एक युवती के जन्मदिन के जश्न में शामिल हुए दो युवकों के बीच कथित तौर पर किसी बात पर झगड़ा हुआ जिसके बाद एक युवक ने दूसरे पर चाकू से हमला किया जिसमें एक युवक की मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी।

नोएडा(उप्र),12 दिसंबर उत्तर प्रदेश में गौतमबुद्ध नगर जिले के थाना बीटा-दो क्षेत्र में स्थित एक सोसाइटी में बीती रात एक युवती के जन्मदिन के जश्न में शामिल हुए दो युवकों के बीच कथित तौर पर किसी बात पर झगड़ा हुआ जिसके बाद एक युवक ने दूसरे पर चाकू से हमला किया जिसमें एक युवक की मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी।

थाना बीटा-दो के प्रभारी निरीक्षक विद्युत गोयल ने बताया कि क्षेत्र की एक सोसाइटी में रहने वाली एक युवती का बीती रात को जन्मदिन था और उसके दोस्त जितेंद्र शर्मा (24) और चिराग चौधरी जन्मदिन की पार्टी में आए थे, इसी बीच दोनों के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया।

उन्होंने बताया कि दोनों युवक मित्र थे और बीटा- दो क्षेत्र में उनका एक कैफे है।

गोयल ने बताया कि जन्मदिन की पार्टी में दोनों युवकों के बीच किसी बात को लेकर झगड़ा हुआ जिसके बाद चिराग ने जितेंद्र पर चाकू से हमला कर दिया। उसे गंभीर हालत में अस्पताल ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

थाना प्रभारी ने बताया कि पुलिस को शक है की दोनों युवती को पसंद करते थे और इसी को लेकर दोनों में विवाद हुआ था।

उन्होंने बताया कि आरोपी को हिरासत में ले लिया गया है, उससे पूछताछ की जा रही है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\