देश की खबरें | सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में लश्कर के कुख्यात आतंकी सलीम पारे समेत दो आतंकवादी मारे गये : पुलिस

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. श्रीनगर के बाहरी इलाके हरवान में सुरक्षा बलों के साथ दो अलग-अलग मुठभेड़ में प्रतिबंधित आतंकी संगठन लश्कर ए तैयबा के कुख्यात और वांछित आतंकी सलीम पारे समेत दो आतंकवादी मारे गये । पुलिस ने इसकी जानकारी दी ।

श्रीनगर, तीन जनवरी श्रीनगर के बाहरी इलाके हरवान में सुरक्षा बलों के साथ दो अलग-अलग मुठभेड़ में प्रतिबंधित आतंकी संगठन लश्कर ए तैयबा के कुख्यात और वांछित आतंकी सलीम पारे समेत दो आतंकवादी मारे गये । पुलिस ने इसकी जानकारी दी ।

कश्मीर जोन के पुलिस महानिरीक्षक विजय कुमार ने बताया, ‘‘प्रतिबंधित आतंकवादी संगठन लश्कर ए तैयबा के कुख्यात आतंकवादी सलीम पारे को श्रीनगर पुलिस ने मुठभेड़ में मार गिराया ।’’

उन्होंने बताया कि अभियान की विस्तृत जानकारी बाद में दी जायेगी ।

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि पास के गासू गांव में सुरक्षा बलों एवं आतंकवादियों के बीच एक और मुठभेड़ हो गयी ।

अधिकारियों ने बताया, ‘‘इस मुठभेड़ में एक अज्ञात आतंकवाद मारा गया । अंतिम समाचार मिलने तक मुठभेड़ जारी थी ।’’

उन्होंने बताया कि आतंकवादी और संगठन की पहचान की जा रही है ।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\