देश की खबरें | ओडिशा के कालाहांडी में माओवादियों के साथ गोलीबारी में दो सुरक्षाकर्मी शहीद

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. ओडिशा के कालाहांडी जिले में माओवादियों के साथ मुठभेड़ में सुरक्षाबल के दो जवान शहीद हो गए।

एनडीआरएफ/प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: ANI)

भुवनेश्वर, 10 सितंबर ओडिशा के कालाहांडी जिले में माओवादियों के साथ मुठभेड़ में सुरक्षाबल के दो जवान शहीद हो गए।

पुलिस ने बताया कि कालाहांडी-कंधमाल सीमा पर भंडारंगी सिरकी वन क्षेत्र में बुधवार को हुई मुठभेड़ में पांच माओवादी भी मारे गए ।

यह भी पढ़े | EAM डॉ. एस जयशंकर ने आज मॉस्को में उज़्बेक विदेश मंत्री अब्दुलअजीज कामिलोव के साथ की बैठक: 10 सितंबर 2020 की बड़ी खबरें और मुख्य समाचार LIVE.

एक अधिकारी ने बताया कि मुठभेड़ में ओडिशा पुलिस के विशेष अभियान समूह (एसओजी) के दो कर्मी, मयूरभंज के 28 वर्षीय सुधीर कुमार तुडु और अंगुल जिले के 27 वर्षीय देबाशीश सेथी शहीद हो गए। इनमें से एक पहले घायल हो गए थे और बाद में अस्पताल में उनकी मौत हो गई। वहीं, दूसरे कर्मी का शव क्षेत्र में तलाश अभियान के दौरान मिला। उन्होंने बताया कि इस घटना में मारे गए माओवादियों में चार महिलाएं हैं।

अधिकारी ने बताया कि ये सभी प्रतिबंधित भाकपा (माओवादी) बनसाधरा-गुमसर-नगाबली खंड से ताल्लुक रखते थे।

यह भी पढ़े | Coronavirus Update: आगरा में कोरोना संक्रमण के 96 नए मामले दर्ज, अब तक 1,39,432 नमूनों का किया गया परिक्षण.

कालाहांडी के पुलिस अधीक्षक बी गंगाधर ने कहा कि मुठभेड़ स्थल से छह हथियार भी बरामद हुए हैं।

एक अन्य अधिकारी ने बताया कि एक खुफिया जानकारी पर कार्रवाई करते हुए एसओजी ने जिला स्वैच्छिक बल (डीवीएफ) के साथ मिलकर मंगलवार को अभियान शुरू किया। उन्होंने कहा कि एसओजी और डीवीएफ की दो संयुक्त टीमें अभियान का हिस्सा थीं।

अधिकारी ने कहा कि मुठभेड़ बुधवार सुबह करीब 11 बजे हुई। करीब आधे घंटे तक गोलीबारी चली।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\