विदेश की खबरें | यूक्रेन के काखोवका शहर में रॉकेट हमले से दो लोगों की मौत

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on world at LatestLY हिन्दी. काखोवका नगरपालिका क्षेत्रीय समिति ने फेसबुक पोस्ट में कहा, ‘‘यह काखोवका के लिए शांतिपूर्ण सुबह नहीं दी। पांच घायल आम नागरिकों को काखोवका नगर पालिका अस्पताल में भर्ती कराया गया जिनमें से दो की मौत हो गई जबकि तीन अन्य घायल है। घायलों में एक की हालत गंभीर है और वह जीवन रक्षक प्रणाली पर है।’’

काखोवका नगरपालिका क्षेत्रीय समिति ने फेसबुक पोस्ट में कहा, ‘‘यह काखोवका के लिए शांतिपूर्ण सुबह नहीं दी। पांच घायल आम नागरिकों को काखोवका नगर पालिका अस्पताल में भर्ती कराया गया जिनमें से दो की मौत हो गई जबकि तीन अन्य घायल है। घायलों में एक की हालत गंभीर है और वह जीवन रक्षक प्रणाली पर है।’’

नगरपालिका ने बताया कि पांचों बम के टुकड़े की चपेट में आने से घायल हुए थे जिन्हें नजदीकी तवरिस्क से रॉकेट के जरिये दागा गया था।

---------

अन्य घटनाक्रम

फ्रांस का सरकारी रेडियो प्रसारक की वेबसाइट शुक्रवार से रूस में अनुपलब्ध हो गई। यह घटना रूस के मीडिया और इंटरनेट निगरानीकर्ता द्वारा वेबसाइट को यूक्रेन युद्ध की आलोचनात्मक खबर देने वाली साइटों की सूची में शामिल किए जाने के बाद हुई।

---------

मॉस्को-- यूक्रेन द्वारा देशद्रोह के आरोप में गिरफ्तार विक्टर मेदवेदचुक की पत्नी ओकसान मेरचेंको ने मॉस्को में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में आरोप लगाया है कि यूक्रेनियाई सुरक्षा सेवा उनके पति को यातना दे रहे हैं और उनके नजरबंदी से भागने की झूठी खबर दे रहे हैं।

उल्लेखनीय है कि मेदवेदचुक रूस के समर्थक यूक्रेनियाई राजनीतिक पार्टी के नेता हैं और उनकी रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से करीबी मानी जाती है। मेदवेदचुक को मंगलवार को यूक्रेन ने हिरासत में लिया था।

------

मॉस्को --- रूस के अंग्रेजी के शीर्ष समचार संस्थान ने दावा किया है कि रूसी अधिकारियों ने उसकी रूसी की वेबसाइट यूक्रेन युद्ध की आलोचनात्मक खबर देने की वजह से बाधित कर दिया है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\