तिरूवनंतपुरम, 17 दिसंबर केरल में शुक्रवार को कोरोना वायरस संक्रमण के ओमीक्रोन स्वरूप के दो और नये मामले सामने आये जिसके बाद प्रदेश में संक्रमितों की संख्या बढ़ कर सात हो गयी है । स्वास्थ्य विभाग ने इसकी जानकारी दी ।
विभाग ने बताया कि संयुक्त अरब अमीरात से कोच्चि आने वाले दंपती में ओमीक्रोन के स्वरूप की पुष्टि हुयी है । इसने बताया कि दोनों पति पत्नी की उम्र क्रमश: 68 एवं 67 साल है और आठ दिसंबर को ये शरजाह से यहां आये थे ।
चूंकि, संयुक्त अरब अमीरात जोखिम वाले देशों की सूची में नहीं है दंपती को स्व पृथक-वास में रहने के लिये कहा गया था ।
जब उनमें कोविड-19 संक्रमण की पुष्टि हुयी तो उनका नमूना जेनेटिक टेस्टिंग के लिये राजीव गांधी जैवप्रौद्योगिकी केंद्र में भेजा गया जहां दोनों में ओमीक्रोन के संक्रमण की पुष्टि हुयी ।
अधिकारियों ने बताया कि पति के छह और पत्नी के एक संपर्क का नमूना भी जांच के लिये भेज गया है ।
उन्होंने बताया कि प्रदेश में ओमीक्रोन का पहला मामला 12 दिसंबर को सामने आया था इसके बाद 15 दिसंबर को चार और लोगों में इसकी पुष्टि हुयी थी ।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)