देश की खबरें | जम्मू-कश्मीर में मुठभेड़ में दो आतंकवादी मारे गए

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग जिले में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में शुक्रवार सुबह लश्कर-ए-तैयबा के दो आतंकवादी मारे गए।

एनडीआरएफ/प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: ANI)

श्रीनगर, 25 सितंबर जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग जिले में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में शुक्रवार सुबह लश्कर-ए-तैयबा के दो आतंकवादी मारे गए।

पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

यह भी पढ़े | Farm Bills 2020: किसानों के प्रदर्शन को देखते हुए दिल्ली पुलिस ने बढ़ाई सुरक्षा, की जा रही है वाहनों की जांच.

एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि दक्षिण कश्मीर में अनंतनाग जिले के सिरहामा में आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना पर बृहस्पतिवार को इलाके की घेराबंदी की गई और तलाश अभियान शुरू किया गया।

उन्होंने बताया कि तलाश अभियान के दौरान आतंकवादियों ने सुरक्षा बलों पर गोलियां चलानी शुरू कर दीं, जिसके बाद बलों ने भी जवाबी कार्रवाई की और मुठभेड़ शुरू हो गई।

यह भी पढ़े | Encounter in Anantnag: जम्मू कश्मीर के अनंतनाग में मुठभेड़, दो आतंकी ढेर, सर्च ऑपरेशन जारी.

अधिकारी ने बताया कि इलाके में रातभर कड़ी घेराबंदी रखी गई, ताकि आतंकवादी बच कर भाग नहीं सकें।

उन्होंने बताया कि मुठभेड़ में शुक्रवार सुबह लश्कर के दो आतंकवादी मारे गए।

अधिकारी ने बताया कि मुठभेड़ स्थल से हथियारों एवं गोला बारूद समेत आपत्तिजनक सामग्री बरामद की गई।

उन्होंने बताया कि तलाश अभियान जारी है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\