देश की खबरें | भुने चने खाने के बाद एक ही परिवार के दो सदस्यों की मौत
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. उत्तर प्रदेश में बुलंदशहर के नरसेना क्षेत्र में भुने हुए चने खाने के बाद एक ही परिवार के दो सदस्यों की मौत हो गयी तथा दो अन्य बीमार हो गये। एक खाद्य अधिकारी ने यह जानकारी दी।
बुलंदशहर, 25 नवंबर उत्तर प्रदेश में बुलंदशहर के नरसेना क्षेत्र में भुने हुए चने खाने के बाद एक ही परिवार के दो सदस्यों की मौत हो गयी तथा दो अन्य बीमार हो गये। एक खाद्य अधिकारी ने यह जानकारी दी।
सहायक खाद्य आयुक्त विनीत कुमार ने सोमवार को बताया कि नरसेना थानाक्षेत्र के बरवाला में एक परिवार के लोगों ने रविवार शाम भुने चने खाए थे जिसके बाद उन्हें उल्टियां होने लगीं।
कुमार ने बताया कि कुछ देर बाद उनमें से कलुआ (45) और गोलू (आठ) की मौत हो गयी।
उन्होंने बताया कि चने खाने के बाद बीमार हुए दो अन्य लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
पीड़ित परिवार से ताल्लुक रखने वाले लवकुश ने बताया कि रविवार शाम को दौलतपुर बाजार से चने लाये गये थे जिन्हें खाने के बाद परिवार के सदस्यों को उल्टियां होने लगीं।
सहायक आयुक्त कुमार ने बताया कि खाद्य विभाग की टीम को तत्काल मौके पर भेज दिया गया है। उसने जांच शुरू कर दी है।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)