देश की खबरें | खालिस्तान टाइगर फोर्स (केटीएफ) के दो सदस्यों को गिरफ्तार किया गया
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. पंजाब पुलिस ने रविवार को कहा कि हत्या समेत कई जघन्य अपराधों में कथित रूप से शामिल रहे कट्टरपंथी खालिस्तान टाइगर फोर्स (केटीएफ) के दो सदस्यों को गिरफ्तार किया गया है।
चंडीगढ़, 23 मई पंजाब पुलिस ने रविवार को कहा कि हत्या समेत कई जघन्य अपराधों में कथित रूप से शामिल रहे कट्टरपंथी खालिस्तान टाइगर फोर्स (केटीएफ) के दो सदस्यों को गिरफ्तार किया गया है।
पुलिस ने कहा कि कनाडा में रह रहे संगठन प्रमुख हरदीप सिंह निज्जर के निर्देश पर केटीएफ के दो सदस्यों--लवप्रीत सिंह उर्फ रवि तथा राम सिंह उर्फ सोनू इस साल जनवरी में एक डेरा अनुयायी की हत्या करने एवं एक पुरोहित को गंभीर रूप से घायल करने में कथित रूप से शामिल थे।
पुलिस के अनुसार शनिवार रात को मोगा जिले में मेहणा रेलवे फाटक के पास एक उच्च माध्यमिक विद्यालय के भवन के पीछे से दोनों को गिरफ्तार किया गया और उनके पास से चार पिस्तौल, 48 गोलियां और दो मैगजीन बरामद की गयीं ।
उसने बताया कि इन गिरफ्तारियों के साथ ही एक डेरा अनुयायी की हत्या करने की साजिश विफल कर दी गयी है । निज्जर के निर्देश पर दोनों गुरू ग्रंथ के 2015 के बेअदबी मामले में कथित संलिप्तता को लेकर डेरा अनुयायी को निशाना बना रहे थे।
पुलिस महानिदेशक दिनकर गुप्ता ने कहा कि 2018 में जब कनाडाई प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो भारत की यात्रा पर आये थे तब मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने उन्हें खालिस्तानी आतंकवादियों की एकसूची सौंपी थी और और उसमें निज्जर का भी नाम था।
गुप्ता ने एक आधिकारिक बयान में कहा कि निज्जर के अलावा तीन अन्य केटीएफ साजिशकर्ता -- अर्शदीप, रमणदीप और चरणजीत कनाडा के सूर्री में रहते हैं तथा एक अन्य आतंकवादी कमलजीत शर्मा उर्फ कमल अब भी फरार है।
सितंबर , 2020 में केंद्रीय गृह मंत्रालय ने निज्जर को आतंकवादी घोषित कर दिया था और एनआईए ने जालंधर के भर सिंह पुरा गांव में उसकी संपत्तियां कुर्क भी की थी।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)