विदेश की खबरें | यूक्रेन के ऊर्जा बुनियादी ढांचे पर रूस के हमले में दो व्यक्तियों की मौत

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on world at LatestLY हिन्दी. गवर्नर मैकस्यम कोजीयस्की ने सोशल मीडिया ऐप ‘टेलीग्राम’ पर यह जानकारी दी कि लवीव में हुए हमले में एक इमारत नष्ट हो गई। उन्होंने कहा कि बचाव अभियान जारी है।

श्रीलंका के प्रधानमंत्री दिनेश गुणवर्धने

गवर्नर मैकस्यम कोजीयस्की ने सोशल मीडिया ऐप ‘टेलीग्राम’ पर यह जानकारी दी कि लवीव में हुए हमले में एक इमारत नष्ट हो गई। उन्होंने कहा कि बचाव अभियान जारी है।

खारकीव क्षेत्र में, गवर्नर ओले सयनीहुबोव ने कहा कि रविवार को एक हवाई हमले में 19 वर्षीय एक व्यक्ति मारा गया।

गवर्नर ओले किपर ने कहा कि इस बीच, यूक्रेन के ओडेसा क्षेत्र में हजारों लोगों को रविवार को बिजली के बिना रहना पड़ रहा है क्योंकि नष्ट किये गये रूसी ड्रोन के मलबे के कारण एक ऊर्जा प्रतिष्ठान में आग लग गई।

यूक्रेन की सबसे बड़ी निजी बिजली आपूर्तिकर्ता डीटीईके ने कहा कि हमले के परिणामस्वरूप लगभग 1,70,000 घरों की बिजली आपूर्ति ठप हो गई।

यूक्रेन की वायुसेना ने कहा कि इसने बीती रात रूस के नौ शहीद ड्रोन और इतनी ही संख्या में क्रूज मिसाइल को मार गिराया।

यूक्रेन के कैथोलिक, प्रोटेस्टेंट और ग्रीक ऑर्थोडॉक्स ईसाई ग्रेगोरियन कैलेंडर के अनुसार ईस्टर रविवार मनाते हैं। देश के धार्मिक बहुसंख्यक, रूढ़िवादी ईसाई, जूलियन कैलेंडर का पालन करते हैं, जिसके अनुसार 2024 में ईस्टर पांच मई को मनाया जाएगा।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\