देश की खबरें | हरियाणा के नूंह में सड़क दुर्घटना में दो लोगों की मौत, 12 घायल

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. हरियाणा के नूंह जिले में शनिवार को डंपर ट्रक की टक्कर से एक बस के सड़क किनारे स्थित चाय की दुकान पर पलटने से 11 वर्षीय लड़के और 18 वर्षीय युवक की मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी।

नूंह (हरियाणा), 19 मार्च हरियाणा के नूंह जिले में शनिवार को डंपर ट्रक की टक्कर से एक बस के सड़क किनारे स्थित चाय की दुकान पर पलटने से 11 वर्षीय लड़के और 18 वर्षीय युवक की मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी।

पुलिस ने कहा कि दुर्घटना में 12 लोग घायल हो गए और उनमें से चार की हालत गंभीर बताई जा रही है।

हादसा दिल्ली-अलवर रोड पर सालम्बा गांव में हुआ।

पुलिस के अनुसार मृतकों की पहचान सालम्बा गांव निवासी अबरार (11) और अलवर जिले के मूल निवासी मुनफरीद (18) के रूप में हुई है।

पुलिस खनन सामग्री ले जा रहे तेज रफ्तार डंपर ट्रक का पीछा कर रही थी तभी वह बस से टकरा गया।

आशक अली नामक व्यक्ति ने कहा, ''जैसे ही टक्कर हुई, बस पलटकर मेरी दुकान पर जा गिरी, जिसमें मेरे बेटे अबरार और मुनफरीद की मौके पर ही मौत हो गई।''

हादसे के बाद बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने दिल्ली-अलवर राष्ट्रीय राजमार्ग जाम कर दिया। कांग्रेस विधायक आफताब अहमद और जननायक जनता पार्टी के तैय्यब हुसैन घसेदिया ने मृतकों के परिवारों के लिए सरकारी नौकरी और आर्थिक सहायता की मांग की।

अनुमंडल दंडाधिकारी (पुन्हाना) मनीषा शर्मा ने प्रत्येक मृतक के परिवार को दो-दो लाख रुपये मुआवजे की घोषणा की।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\