देश की खबरें | आठ करोड़ रुपये की हेरोइन बरामदगी मामले में अवैध बांग्लादेशी प्रवासी समेत दो गिरफ्तार

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. दिल्ली पुलिस ने एक अवैध बांग्लादेशी प्रवासी और उसकी महिला रिश्तेदार को कथित तौर पर 768 ग्राम हेरोइन रखने के आरोप में गिरफ्तार किया है, जिसकी बाजार में कीमत आठ करोड़ रुपये है। एक अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

नयी दिल्ली, 10 जनवरी दिल्ली पुलिस ने एक अवैध बांग्लादेशी प्रवासी और उसकी महिला रिश्तेदार को कथित तौर पर 768 ग्राम हेरोइन रखने के आरोप में गिरफ्तार किया है, जिसकी बाजार में कीमत आठ करोड़ रुपये है। एक अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

अधिकारी ने बताया कि दक्षिण-पूर्वी जिले के मादक पदार्थ निरोधक दस्ते (एएनएस) ने हमीदुल और उसकी रिश्तेदार नसीमा को दिल्ली के सनलाइट कॉलोनी इलाके से गिरफ्तार किया।

पुलिस उपायुक्त (दक्षिणपूर्व) रवि कुमार ने बताया कि हामीदुल (23) तीन महीने पहले अवैध रूप से भारत में घुसा था और जल्दी पैसा कमाने के लिए मादक पदार्थों की तस्करी में शामिल हो गया था।

उन्होंने बताया कि पहले एक समाचार चैनल में काम करने वाली नसीमा ने कथित तौर पर हेरोइन की आपूर्ति की थी।

गुप्त सूचना के आधार पर एएनएस ने जंगपुरा एक्सटेंशन में छापा मारा, जहां से हमीदुल को पकड़ लिया गया। उसके घर की तलाशी लेने पर 75 ग्राम हेरोइन बरामद हुई।

कुमार ने बताया कि पूछताछ के दौरान हमीदुल ने खुलासा किया कि नसीमा ने उसे वितरण के लिए हेरोइन दी थी।

उन्होंने बताया कि इसके बाद नसीमा के आवास पर छापेमारी में 80 ग्राम अतिरिक्त हेरोइन बरामद हुई।

डीसीपी ने बताया कि टीम ने उसे सनलाइट कॉलोनी स्थित एक होटल से पकड़ा, जहां उसके पास से 693 ग्राम हेरोइन जब्त की गई।

उन्होंने कहा कि आगे की जांच जारी है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\