देश की खबरें | बडगाम से आतंकियों के दो मददगार गिरफ्तार
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. सुरक्षाबलों ने लश्कर-ए-तैयबा के आतंकवादियों के दो मददगारों को जम्मू कश्मीर के बडगाम जिले से सोमवार को गिरफ्तार कर लिया।
श्रीनगर, 22 अगस्त सुरक्षाबलों ने लश्कर-ए-तैयबा के आतंकवादियों के दो मददगारों को जम्मू कश्मीर के बडगाम जिले से सोमवार को गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस के एक प्रवक्ता ने बताया कि पुलिस ने सेना और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के साथ मिलकर बडगाम से प्रतिबंध संगठन लश्कर के आतंकवादियों को दो मददगारों को गिरफ्तार किया।
उन्होंने बताया कि आरोपियों की पहचान शाहनवाज़ अहमद भट और समीर अहमद नजर के तौर पर हुई है।
प्रवक्ता ने बताया कि आरोपियों के पास से लश्कर की आपत्तिजनक सामग्री, एके राइफल की दो मैगज़ीन और एके राइफल की 54 गोलियां बरामद की गई हैं।
उन्होंने कहा कि दोनों आरोपी बडगाम जिले के चदूरा इलाके में लश्कर के सक्रिय आतंकवादियों की मदद करने और उन्हें हथियार और गोलियां पहुंचाने में शामिल रहे हैं।
प्रवक्ता ने कहा कि उनके खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है और आगे की जांच शुरू कर दी गई है।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)