Russia-Ukraine War: यूक्रेन में फंसे 369 भारतीयों को लेकर एअर इंडिया एक्सप्रेस (Air India Express) की दो उड़ानें मुंबई पहुंचीं हैं. उन्हें रोमानिया की राजधानी बुखारेस्ट और हंगरी की राजधानी बुडापेस्ट के रास्ते निकाल कर लाया गया है. एयरलाइन के प्रवक्ता ने यह जानकारी दी. एअर इंडिया और उसकी सहायक कंपनी एअर इंडिया एक्सप्रेस 26 फरवरी से पांच विशेष निकास उड़ानों के जरिए यूक्रेन में फंसे कुल 951 भारतीय, जिनमें अधिकत विद्यार्थी हैं, को अबतक मुंबई लेकर आई है। रूस के हमले के बाद यूक्रेन में हज़ारों भारतीय फंस गए हैं.
बुडापेस्ट से एअर इंडिया एक्सप्रेस की उड़ान 184 भारतीय को लेकर शुक्रवार दोपहर 12 बजकर 20 मिनट पर छत्रपति शिवाजी महाराज अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उतरी. इससे पहले, एअर इंडिया एक्सप्रेस की उड़ान 185 यात्रियों को बुखारेस्ट से लेकर बृहस्पतिवार-शुक्रवार की दरमियानी दो बजकर 13 मिनट पर यहां पहुंची थी और केंद्रीय मंत्री राव साहेब दानवे ने यात्रियों का स्वागत किया था. दानवे ने यात्रियों से बात करते हुए कहा कि यूक्रेन में फंसे सभी भारतीयों को वापस लाने तक निकासी अभियान जारी रहेगा. यह भी पढ़े: Russia-Ukraine War: यूक्रेन से भारतीयों को निकालने का काम जारी, बुडापेस्ट से कल तक 3000 लोगों को निकाला गया, 1100 को आज निकाले जाने की उम्मीद
यूक्रेन का हवाई क्षेत्र 24 फरवरी से बंद है और भारत रोमानिया एवं हंगरी जैसे यूक्रेन के पश्चिमी पड़ोसी देशों के जरिए अपने नागरिकों को निकालने का अभियान चला रहा है. एअर इंडिया कुवैत के रास्ते निकासी अभियान चला रहा है. कुवैत में विमान में ईंधन भरवाने के लिए रूका जाता है.
अब टाटा समूह के मिल्कियत वाली एअर इंडिया ने 26 फरवरी को बुखारेस्ट से पहली निकासी उड़ान का संचालन किया था और 219 भारतीय को लेकर मुंबई पहुंची थी. इसके बाद एअर इंडिया एक्सप्रेस की दो उड़ानें एक मार्च और तीन मार्च को क्रमश: 182 और 181 भारतीय को लेकर यहां पहुंची थी और ये दोनों उड़ानें बुखारेस्ट से आई थीं.
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)