नैनीताल के निकट टेम्पो पलटने से दो महिला पर्यटकों की मौत, 20 घायल
उत्तराखंड के नैनीताल में पर्यटकों को ले जा रहे एक टेम्पो ट्रैवलर के यहां नैनीताल-कालाढूंगी मार्ग पर पलट जाने से उसमें सवार दो महिलाओं की मौत हो गयी जबकि 20 अन्य घायल हो गए। पुलिस ने सोमवार को इसकी जानकारी दी ।
नैनीताल, 4 दिसंबर: उत्तराखंड के नैनीताल में पर्यटकों को ले जा रहे एक टेम्पो ट्रैवलर के यहां नैनीताल-कालाढूंगी मार्ग पर पलट जाने से उसमें सवार दो महिलाओं की मौत हो गयी जबकि 20 अन्य घायल हो गए. पुलिस ने सोमवार को इसकी जानकारी दी. हल्द्वानी सिटी मजिस्ट्रेट ऋचा सिंह ने बताया कि मृत पर्यटक आईटी सेवा कंपनी एचसीएल की 21 सदस्यीय टीम का हिस्सा थे, जो दिल्ली एनसीआर से नैनीताल घूमने आए थे.
सिंह ने बताया कि यह दुर्घटना रविवार को कालाढूंगी से छह किमी दूर उस समय हुई जब चालक ने दूसरे वाहन से आगे निकलने की कोशिश में कथित तौर पर टेम्पो से नियंत्रण खो दिया. उन्होंने बताया कि टेम्पो एक रेलिंग से टकराकर सड़क पर पलट गया, जिससे दो महिलाओं - जया शाक्य (23) और सयोनी दुबे (28) की मौके पर ही मौत हो गई.
सिटी मजिस्ट्रेट ने बताया कि पलटे हुए वाहन को बाद में बुलडोजर की मदद से सीधा किया गया और फंसे पर्यटकों को बचाया गया. उन्होने बताया कि घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है और दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)