पश्चिम बंगाल के कमरहाटी में डायरिया का कहर, दो की मौत, करीब 300 बीमार

पश्चिम बंगाल के उत्तर 24 परगना जिले के कमरहाटी में डायरिया से दो लोगों की मौत हो गई और करीब 300 लोग संक्रमण से पीड़ित हैं. राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने क्षेत्र में कोलेरा फैलने की घोषणा की है. एक वरिष्ठ अधिकारी ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी.

प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: Facebook)

कोलकाता,9 सितंबर: पश्चिम बंगाल (West Bengal) के उत्तर 24 परगना जिले के कमरहाटी में डायरिया (Diarrhea) से दो लोगों की मौत हो गई और करीब 300 लोग संक्रमण से पीड़ित हैं. यह भी पढ़े: कोरोना वायरस की मार झेल रहे बिहार में अब वायरल इंफेक्शन का वार, पटना, सीवान, गोपालगंज सहित कई जिलों में बिगड़े हालात, अस्पतालों के शिशु वार्ड फुल!

राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने क्षेत्र में कोलेरा फैलने की घोषणा की है. एक वरिष्ठ अधिकारी ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी.अधिकारी ने बताया कि ओआरएस के पैकेट वितरण के लिए इलाके में चिकित्सा शिविर लगाए गए हैं.

उन्होंने कहा, "कमरहाटी नगर पालिका के कम से कम 297 लोगों के जलजनित बीमारी के कारण सागर दत्ता मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में बीमार होने की सूचना है. अभी 150 लोगों का अस्पताल में इलाज चल रहा है. ’’उन्होंने कहा, "विस्तृत जांच के लिए भेजे गए नमूनों में से तीन 'विब्रियो कोलेरे 01 ओगावा' के लिए पॉजिटिव पाए गए. "

Share Now

\