देश की खबरें | दिल्ली में निर्माणाधीन इमारत से गिरने से दो लोगों की मौत

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. दिल्ली में एक निर्माणाधीन इमारत की चौथी मंजिल से कथित तौर पर गिरने से बुधवार को दो लोगों की मौत हो गयी। पुलिस ने यह जानकारी दी।

नयी दिल्ली, 21 जुलाई दिल्ली में एक निर्माणाधीन इमारत की चौथी मंजिल से कथित तौर पर गिरने से बुधवार को दो लोगों की मौत हो गयी। पुलिस ने यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि घटना शाहदरा के कृष्णा नगर इलाके में पूर्वाहन करीब 10.20 बजे हुई। मृतकों की पहचान राजेश रस्तोगी (46) और अमित मल्होत्रा ​​(47) के रूप में हुई है।

शाहदरा के पुलिस उपायुक्त (डीसीपी) आर साथियासुंदरम ने कहा, "हमें बुधवार सुबह यह सूचना मिली कि श्रीराम अस्पताल के पीछे पूर्वी कृष्णा नगर में इमारत से दो व्यक्ति गिर गए हैं।"

वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है।

उन्होंने कहा कि पुलिस को इस मामले में किसी भी तरह की गड़बड़ी का संदेह नहीं है।

उन्होंने बताया कि मामले की तहकीकात शुरू कर दी गई है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\