सीमा के पास मवेशियों की तस्करी का प्रयास कर रहे दो बांग्लादेशी मारे गए : बीएसएफ

पश्चिम बंगाल के कूचबिहार में अंतरराष्ट्रीय सीमा पर मवेशियों की तस्करी की कोशिश रोक रहे सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) की गोलीबारी में शुक्रवार को दो बांग्लादेशी मवेशी तस्करों की मौत हो गई. बल के एक प्रवक्ता ने बताया कि इस दौरान एक जवान भी घायल हो गया और उसे नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

सीमा के पास मवेशियों की तस्करी का प्रयास कर रहे दो बांग्लादेशी मारे गए : बीएसएफ
अटारी बॉर्डर (Photo Credits: PTI)

नयी दिल्ली, 12 नवंबर : पश्चिम बंगाल (West Bengal) के कूचबिहार में अंतरराष्ट्रीय सीमा पर मवेशियों की तस्करी की कोशिश रोक रहे सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) की गोलीबारी में शुक्रवार को दो बांग्लादेशी मवेशी तस्करों की मौत हो गई. बल के एक प्रवक्ता ने बताया कि इस दौरान एक जवान भी घायल हो गया और उसे नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. प्रवक्ता ने बताया कि घटना तड़के तीन बजे की है, जब ‘‘ बांग्लादेश की ओर से कुछ अवांछित तत्व भारतीय क्षेत्र में मवेशियों की तस्करी करने के लिए दाखिल हुए और उन्होंने मवेशियों की तस्करी का प्रयास किया.’’

उन्होंने बताया कि जवानों ने भारत - बांग्लादेश सीमा से पहले ही उन लोगों से वापस जाने के लिए कहा लेकिन उन्होंने ध्यान नहीं दिया. प्रवक्ता ने बताया ‘‘ बीएसएफ के जवानों ने बदमाशों को रोकने के लिए ऐसे हथियारों का इस्तेमाल किया, जो जानलेवा नहीं थे. लेकिन तभी उन्होंने, जवानों पर लोहे की छड़ों और डंडों से हमला कर दिया.’’ यह भी पढ़ें : प्रवर्तन निदेशालय ने आईआरईओ समूह के ललित गोयल को हिरासत में लिया

अपनी जान को खतरा भांपते हुए, बीएसएफ के दल ने बदमाशों की ओर हवा में गोलियां चलाई.’’ उन्होंने कहा, ‘‘बाद में तलाश अभियान के दौरान दो अज्ञात लोगों के शव सीमा बाड़ और अंतरराष्ट्रीय सीमा के बीच बरामद हुए.’’

Share Now

संबंधित खबरें

TMC Leader Murder: प. बंगाल के भांगर में TMC नेता रज्जाक खान की गोली मारकर हत्या, इलाके में तनाव; राजनीति गरमाई

West Bengal: बंगाल के निवासियों को विदेशी घुसपैठिया बताकर परेशान कर रही असम सरकार; सीएम ममता

TMC विधायक हमायूं कबीर का शर्मनाक VIDEO वायरल, सरकारी अफसर को उसी के ऑफिस में पीटा; BJP ने कार्रवाई की मांग की

Weather Update: मुंबई सहित महाराष्ट्र और दिल्ली में बारिश जारी, जानें अन्य राज्यों का आज का मौसम का हाल

\