देश की खबरें | दिल्ली में पार्किंग सहायक की कथित हत्या के मामले में दो गिरफ्तार

नयी दिल्ली, 31 दिसंबर पश्चिमोत्तर दिल्ली के सुभाष पैलेस क्षेत्र में कहासुनी के बाद एक पार्किंग सहायक की कथित हत्या में दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

पुलिस के अनुसार सुभाष पैलेस थाने को बृहस्पतिवार को इस घटना के संबंध में एक पीसीआर द्वारा जानकारी दी गई।

पुलिस उपायुक्त (पश्चिमोत्तर) उषा रंगनानी ने बताया जांच में पता चला कि डी-एम मॉल में पार्किंग क्षेत्र से गाड़ियां हटाने को लेकर सुरक्षा कर्मियों एवं पार्किंग सहायकों के बीच झगड़ा हो गया। उस समय मॉल में सफेदी का काम चल रहा था और गाड़ियों पर रंग गिर गया था।

पुलिस उपायुक्त के अनुसार पार्किंग सहायक पीतमपुरा निवासी अमृत लाल के साथ सज्जन एवं उसके दो साथियों ने मारपीट की जिससे उससे सिर में चोट आई तथा अमृत लाल ने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया।

रंगनानी के मुताबिक अशोक विहार निवासी सज्जन (24) और शकरपुर निवासी संजीव (25) को गिरफ्तार किया गया है तथा घटना के सिलसिले में भादंसं की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है।

पुलिस ने बताया कि घायल सुरक्षाकर्मी सत्यपाल के बयान के आधार पर एक अन्य मामला दर्ज किया गया और भजनपुरा निवासी सुनील को गिरफ्तार किया गया है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)