देश की खबरें | गुजरात के मेहसाणा में जुड़वां मासूम कोरोना वायरस संक्रमण से ठीक हुये

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. गुजरात के मेहसाणा जिले में जन्म के कुछ ही दिन बाद कोरोना वायरस से संक्रमित होने वाले जुड़वां भाई बहन इस घातक वायरस से उबर गये हैं । एक अधिकारी ने इसकी जानकारी दी है ।

जियो

अहमदाबाद, 29 मई गुजरात के मेहसाणा जिले में जन्म के कुछ ही दिन बाद कोरोना वायरस से संक्रमित होने वाले जुड़वां भाई बहन इस घातक वायरस से उबर गये हैं । एक अधिकारी ने इसकी जानकारी दी है ।

मेहसाणा के जिला विकास अधिकारी मनोज दक्षिणी ने बताया कि इन जुड़वां बच्चों को शनिवार को अस्पताल से छुट्टी दी जायेगी ।

यह भी पढ़े | उत्तर प्रदेश: संभल में शिव मंदिर के पुजारी और उसके बेटे की संदिग्ध परिस्थितियों में शव बरामद, पुलिस को सुसाइड की आशंका.

अधिकारी ने बताया, '‘दोनों बच्चों की देख-रेख करने वाले बालरोग विशेषज्ञ तथा फिजिशियन ने कहा कि बच्चे ठीक हो गये हैं क्योंकि उनमें पिछले कुछ दिनों से वायरल संक्रमण का कोई लक्षण नहीं हैं । उन्हें शनिवार को अस्पताल से छुट्टी दे दी जायेगी ।

इन बच्चों की मां में प्रसव के दौरान कोरोना वायरस के संक्रमण की पुष्टि हुयी थी, और वह ठीक भी हो चुकी है ।

यह भी पढ़े | स्पाइस जेट को विजुअल रेंज से आगे ड्रोन परीक्षण की मिली मंजूरी.

मेहसाणा जिले के मोलीपुर गांव की रहने वाली महिला ने इन जुड़वा बच्चों को वडनगर सदर अस्पताल में 16 मई को जन्म दिया था ।

नवजात बच्चों में से लड़का 18 मई को संक्रमित पाया गया था जबकि बच्ची की रिपोर्ट 22 मई को आयी थी ।

गुजरात में अब तक कोरोना वायरस संक्रमण के 15 हजार 572 मामले सामने आये हैं जिसमें से 960 की मौत हो चुकी है जबकि 8001 मरीज ठीक हो चुके हैं ।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\