![जरुरी जानकारी | मजबूत बिक्री से टीवीएस मोटर का पहली तिमाही का मुनाफा 42 प्रतिशत बढ़कर 434 करोड़ रुपये पर जरुरी जानकारी | मजबूत बिक्री से टीवीएस मोटर का पहली तिमाही का मुनाफा 42 प्रतिशत बढ़कर 434 करोड़ रुपये पर](https://hist1.latestly.com/wp-content/uploads/2020/04/default_03-380x214.jpg)
नयी दिल्ली, 24 जुलाई टीवीएस मोटर कंपनी का 30 जून, 2023 को समाप्त चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही का एकीकृत शुद्ध मुनाफा 42 प्रतिशत बढ़कर 434 करोड़ रुपये रहा है। बिक्री मजबूत रहने से कंपनी का मुनाफा बढ़ा है।
कंपनी ने पिछले वित्तवर्ष की अप्रैल-जून तिमाही में 305 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा अर्जित किया था।
टीवीएस मोटर कंपनी ने एक नियामकीय सूचना में कहा कि जून तिमाही में उसकी कुल आय बढ़कर 9,142 करोड़ रुपये हो गई, जो एक साल पहले की समान अवधि में 7,348 करोड़ रुपये थी।
कंपनी ने कहा कि जून, 2023 को समाप्त तिमाही में निर्यात सहित उसकी कुल दोपहिया और तिपहिया बिक्री पांच प्रतिशत बढ़कर 9.53 लाख इकाई हो गई, जो वित्त वर्ष 2021-22 की समान अवधि में 9.07 लाख इकाई रही थी।
टीवीएस ने कहा कि समीक्षाधीन तिमाही में उसकी मोटरसाइकिल की बिक्री सात प्रतिशत बढ़कर 4.63 लाख इकाई हो गई, जो पिछले वित्त वर्ष की जून तिमाही में 4.34 लाख इकाई थी।
पहली तिमाही में स्कूटर की बिक्री 11 प्रतिशत बढ़कर 3.5 लाख इकाई हो गई, जो 2022-23 की पहली तिमाही में 3.15 लाख इकाई थी। हालांकि, तिपहिया वाहनों की बिक्री घटकर 35,000 इकाई रह गई, जो एक साल पहले की समान अवधि में 46,000 इकाई थी।
इस साल अप्रैल-जून में इलेक्ट्रिक स्कूटर की बिक्री 39,000 इकाई की हुई, जो जून, 2022 को समाप्त तिमाही में 9,000 इकाई थी।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)