ट्रक ने मारी मोटरसाइकिल को टक्कर : पिता-पुत्र की मौत

फतेहपुर के औंग थाना प्रभारी निरीक्षक (एसएचओ) एन.के. नागर ने बताया कि क्षेत्र के गढ़ कीचकपुर गांव के पास हटिया चौराहे पर एक लोडर ट्रक ने मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी, जिससे दोपहिया वाहन सवार प्रयागराज जिले के शंकरगढ़ थाना क्षेत्र के पहाड़ी गांव के रहने वाले अखिलेश (34), उसकी पत्नी सुषमा (30) और बेटा आदित्य (10) गंभीर रूप से घायल हो गए।

जमात

बांदा (उप्र), 19 अप्रैल उत्तर प्रदेश में फतेहपुर जिले के औंग क्षेत्र में रविवार को ट्रक की टक्कर लगने से मोटरसाइकिल सवार पिता पुत्र की मौत हो गई तथा एक महिला स्वास्थ्य कर्मी गंभीर रूप से घायल हो गई।

फतेहपुर के औंग थाना प्रभारी निरीक्षक (एसएचओ) एन.के. नागर ने बताया कि क्षेत्र के गढ़ कीचकपुर गांव के पास हटिया चौराहे पर एक लोडर ट्रक ने मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी, जिससे दोपहिया वाहन सवार प्रयागराज जिले के शंकरगढ़ थाना क्षेत्र के पहाड़ी गांव के रहने वाले अखिलेश (34), उसकी पत्नी सुषमा (30) और बेटा आदित्य (10) गंभीर रूप से घायल हो गए।

उन्होंने बताया कि तीनों घायलों को जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने आदित्य को मृत घोषित कर दिया और इलाज के लिए कानपुर ले जाते समय रास्ते में अखिलेश की भी मौत हो गयी।

नागर ने बताया कि गंभीर रूप से घायल सुषमा का इलाज अभी फतेहपुर जिला अस्पताल में किया जा रहा है।

उन्होंने बताया कि सुषमा बुलंदशहर जिले की ऊंचगांव सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में महिला स्वास्थ्यकर्मी (एएनएम) के पद पर तैनात है। लॉकडाउन की वजह से वह गांव में फंस गई थी और बेटे के साथ उसका पति अखिलेश उसे तैनाती स्थल मोटरसाइकिल से छोड़ने जा रहा था।

इस संबंध में चालक के खिलाफ एक मुकदमा दर्जकर दोनों शव पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिए गए हैं और घटना की सूचना उनके परिजनों को दे दी गयी है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, लेटेस्टली स्टाफ ने इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया है)

Share Now

\