ताजा खबरें | तृणमूल का आरोप: आरबीआई और वित्त मंत्री के बीच विवाद के कारण शक्तिकांत दास ने छोड़ा पद
Get latest articles and stories on Latest News at LatestLY. तृणमूल कांग्रेस ने सोमवार को आरोप लगाया कि भारतीय रिजर्व बैंक के निवर्तमान गवर्नर शक्तिकांत दास के पद छोड़ने की वजह रेपो रेट को लेकर वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण से उनका टकराव है।
नयी दिल्ली, 16 दिसंबर तृणमूल कांग्रेस ने सोमवार को आरोप लगाया कि भारतीय रिजर्व बैंक के निवर्तमान गवर्नर शक्तिकांत दास के पद छोड़ने की वजह रेपो रेट को लेकर वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण से उनका टकराव है।
पार्टी ने अदाणी मामले में भारतीय प्रतिभूति विनिमय बोर्ड (सेबी) की प्रमुख से संबंधित आरोपों की जांच के लिए संयुक्त संसदीय समिति (जेपीसी) के गठन की कांग्रेस की मांग का समर्थन भी किया।
तृणमूल कांग्रेस सांसद सौगत रॉय ने ‘वर्ष 2024-25 के लिए अनुदानों की अनुपूरक मांग के प्रथम बैच’ पर लोकसभा में चर्चा में हिस्सा लेते हुए कहा कि केंद्र सरकार में वित्त मंत्री और रिजर्व बैंक के निवर्तमान गवर्नर शक्तिकांत दास के बीच विवाद हुआ है।
उन्होंने कहा कि रिजर्व बैंक रेपो रेट यथावत रखना चाहता था, लेकिन वित्त मंत्री ने इसे कम करने का निर्णय लिया, जिससे (नाराज होकर) दास को पद छोड़ना पड़ा है।
रॉय ने संविधान के 75 साल पूरे होने पर लोकसभा में हुई चर्चा के जवाब में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के लगभग पौने दो घंटे लंबे भाषण का हवाला देते हुए कहा कि उस दिन लग रहा था कि मोदी किसी स्कूल में भाषण दे रहे हैं, लेकिन उन्होंने अर्थव्यवस्था पर कुछ नहीं बोला।
रॉय ने मोदी सरकार पर बड़ी कंपनियों के साथ सांठगांठ का आरोप लगाते हुए कहा कि केंद्र सरकार ने पश्चिम बंगाल की अनदेखी की है और विभिन्न मदों में उसके हक के पैसे नहीं दिये हैं।
उन्होंने कहा कि सरकार ने पश्चिम बंगाल को करीब 2500 करोड़ रुपये मनरेगा का बकाया नहीं दिया है।
उन्होंने भारतीय प्रतिभूति विनिमय बोर्ड (सेबी) की प्रमुख से संबंधित आरोपों के सिलसिले में संयुक्त संसदीय समिति (जेपीसी) के गठन की कांग्रेस सांसद के. सी. वेणुगोपाल की मांग का समर्थन किया।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)