West Bengal: पश्चिम बंगाल बजट को तृणमूल ने बताया लोगों के हित में, भाजपा ने करार दिया दिशाहीन
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने वित्तीय वर्ष 2021-22 के लिए राज्य के बजट को लोगों का हित करने वाला बताया और दावा किया कि बजट में किये गए आवंटन में चुनाव में किये गए सारे वादे पूरे किये गए हैं.
कोलकाता, 7 जुलाई : पश्चिम बंगाल (West Bengal) की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने वित्तीय वर्ष 2021-22 के लिए राज्य के बजट को लोगों का हित करने वाला बताया और दावा किया कि बजट में किये गए आवंटन में चुनाव में किये गए सारे वादे पूरे किये गए हैं. वहीं, भाजपा ने कहा कि बजट दिशाहीन और झूठ से भरा हुआ है. पश्चिम बंगाल की तृणमूल कांग्रेस सरकार ने आज 3.08 लाख करोड़ का बजट पेश करते हुए यात्री परिवहन वाहनों पर सड़क कर में छूट दे दी है और स्टाम्प ड्यूटी में कटौती कर दी है.
बजट के बाद हुई प्रेस वार्ता में तृणमूल अध्यक्ष बनर्जी ने कहा, “कई वित्तीय कठिनाइयों के बावजूद, हम लोगों का हित करने वाला बजट लेकर आए हैं. हमने समाज के सभी वर्गों के लिए जिन लोक कल्याणकारी योजनाओं का वादा किया था उनके लिए आवंटन किये हैं या धनराशि बढ़ा दी है.” यह भी पढ़ें : Petrol Diesel Prices Today: सभी महानगरों में पेट्रोल की कीमत 100 रु के पार जाने के बाद, दिल्ली, मुंबई, कोलकाता और चेन्नई में फिर से ईंधन की दरें बढ़ीं, पढ़ें आज का भाव
वित्त मंत्री अमित मित्रा की तबियत ठीक नहीं थी इसलिए उद्योग मंत्री पार्थ चटर्जी ने बजट पेश किया. बजट पर प्रतिक्रिया देते हुए नेता प्रतिपक्ष और भाजपा के सदस्य शुभेन्दु अधिकारी ने कहा, “पिछले सालों की तरह इस साल भी राज्य सरकार ऐसा बजट लेकर आई है जो न केवल दिशाहीन है बल्कि झूठ से भरा हुआ है. पिछले 10 साल में राज्य में कोई बड़ा निवेश नहीं हुआ है.”