देश की खबरें | कश्मीर के शोपियां में शहीद हुए सेना के हवलदार को दी गई श्रद्धांजलि
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. भारतीय सेना ने रविवार को हवलदार पिंकू कुमार को श्रद्धांजलि दी जो जम्मू कश्मीर के शोपियां जिले में आतंकवादियों के साथ हुई मुठभेड़ में शहीद हो गए थे।
श्रीनगर, 28 मार्च भारतीय सेना ने रविवार को हवलदार पिंकू कुमार को श्रद्धांजलि दी जो जम्मू कश्मीर के शोपियां जिले में आतंकवादियों के साथ हुई मुठभेड़ में शहीद हो गए थे।
सेना के एक प्रवक्ता ने बताया कि बादामीबाग छावनी में हुए एक समारोह में चिनार कोर के कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल डी पी पांडेय और सभी अधिकारियों ने राष्ट्र की ओर से बहादुर योद्धा को श्रद्धांजलि दी।
कुमार, दक्षिण कश्मीर के वनगम में एक अभियान का हिस्सा थे जिसमें दो आतंकवादियों को मार गिराया गया था।
प्रवक्ता ने कहा कि जब आतंकवादियों ने तलाशी दल पर गोलियां चलाना शुरू कर दिया तब कुमार ने अदम्य साहस दिखाते हुए जवाबी फायर किया जिसमें उन्हें सिर पर गोली लगी।
प्रवक्ता ने कहा, “प्राथमिक उपचार से उनका खून बहना नियंत्रित किया गया और तत्काल 92 बेस अस्पताल पहुंचाया गया जहां उनकी मौत हो गई।”
कुमार (38), 2001 में सेना में शामिल हुए थे और उत्तर प्रदेश के बागपत जिले के बड़ौत तहसील के लुहारी गांव के निवासी थे। उनके परिवार में उनकी पत्नी, दो बेटियां और एक बेटा है।
प्रवक्ता ने कहा, “हवलदार पिंकू कुमार के पार्थिव शरीर को उनके निवास स्थान पर ले जाया गया है जहां पूरे सैन्य सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा। दुख की इस घड़ी में सेना उनके परिजनों के साथ खड़ी है और उनकी देखभाल के लिए प्रतिबद्ध है।”
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)