देश की खबरें | अरुणाचल के सीमावर्ती और दूरदराज के क्षेत्रों में कनेक्टिविटी में जबरदस्त प्रगति देखी गई: मुख्यमंत्री
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. अरुणाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री पेमा खांडू ने कहा है कि ‘वाइब्रेंट विलेज’ कार्यक्रम और ‘ऑपरेशन सद्भावना’ तथा ‘प्रोजेक्ट समेरिटन’ जैसी पहल के माध्यम से सीमावर्ती जिलों और दूरदराज के क्षेत्रों में कनेक्टिविटी और आवश्यक सेवाओं में जबरदस्त प्रगति हुई है।
नयी दिल्ली, 12 सितंबर अरुणाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री पेमा खांडू ने कहा है कि ‘वाइब्रेंट विलेज’ कार्यक्रम और ‘ऑपरेशन सद्भावना’ तथा ‘प्रोजेक्ट समेरिटन’ जैसी पहल के माध्यम से सीमावर्ती जिलों और दूरदराज के क्षेत्रों में कनेक्टिविटी और आवश्यक सेवाओं में जबरदस्त प्रगति हुई है।
खांडू ने यह भी कहा कि अरुणाचल प्रदेश ने रक्षा बलों, केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों और राज्य प्रतिनिधियों के बीच तालमेल पर ध्यान केंद्रित किया जो राष्ट्रीय सुरक्षा और ग्रामीण विकास दोनों के प्रति राज्य की प्रतिबद्धता को दर्शाता है।
उन्होंने बुधवार को यहां सीमावर्ती क्षेत्रों पर सम्मेलन में कहा, “ पिछले दशक में, हमारे सीमावर्ती जिलों और दूरदराज के क्षेत्रों में ‘वाइब्रेंट विलेज’ कार्यक्रम और ‘ऑपरेशन सद्भावना’ और ‘प्रोजेक्ट समेरिटन’ जैसी पहल के माध्यम से कनेक्टिविटी और आवश्यक सेवाओं में जबरदस्त प्रगति देखी गई है।”
मुख्यमंत्री ने कहा कि 124 बस्तियों को जोड़ने के लिए 1,022 किलोमीटर सड़कें बनाई जा रही हैं तथा भारतीय सेना के साथ साझेदारी कर पर्यटन का विकास किया जा रहा है। राज्य सरकार यह सुनिश्चित कर रही है कि सीमावर्ती क्षेत्रों में रहने वाले लोग न सिर्फ सुरक्षित रहें, बल्कि समृद्ध भी हों।
खांडू ने सीमावर्ती क्षेत्रों के विकास को बढ़ाने में सम्मेलन के महत्व पर बल दिया और राष्ट्रीय सुरक्षा और विकास में अरुणाचल प्रदेश की अहम भूमिका को रेखांकित किया।
उन्होंने कहा कि राज्य सरकार अरुणाचल प्रदेश में बुनियादी ढांचे में सुधार पर जोर दे रही है।
खांडू ने कहा, “इन क्षेत्रों में एक समय विकास चुनौती थी। लेकिन आज प्रमुख शहर अच्छी तरह से जुड़े हुए हैं, जिनमें दूरदराज के सीमावर्ती क्षेत्र भी शामिल हैं।”
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)