देश की खबरें | बेंगलुरु-मंगलुरु राष्ट्रीय राजमार्ग 75 पर भूस्खलन से यातायात ठप

मंगलुरु, 17 जुलाई दक्षिण कन्नड़ जिले में लगातार हो रही बारिश के कारण कडाबा तालुक के पास राष्ट्रीय राजमार्ग 75 पर भूस्खलन हो गया, जिससे बेंगलुरु और मंगलुरु के बीच वाहनों की आवाजाही ठप हो गई। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

उनके मुताबिक, भारी बारिश को देखते हुए पूरे जिले में आज स्कूल-कॉलेज भी बंद रहे।

उपायुक्त कार्यालय ने बताया कि लगातार हो रही भारी वर्षा के चलते मंगलुरु-बंगलुरु राष्ट्रीय राजमार्ग 75 पर यह भूस्खलन धर्मस्थल के पास हुआ। इसके कारण दोनों शहरों के बीच ट्रकों, लॉरियों और बसों सहित भारी वाहनों की आवाजाही पूरी तरह से रुक गई।

हालांकि, कारों और दोपहिया वाहनों को वैकल्पिक मार्गों से जाने को कहा गया है।

पुलिस अधीक्षक अरुण ने कहा, "मिट्टी को साफ करने और यातायात बहाल करने के प्रयास जारी हैं।"

लोक निर्माण विभाग और भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) ने रास्ता खोलने के प्रयासों में तेजी लाने के लिए टीमें और मशीनें तैनात की हैं।

अधिकारियों ने यह भी चेतावनी दी है कि अगर बारिश जारी रही तो पुन: भूस्खलन की आशंका है।

इस बीच दक्षिण कन्नड़ जिले में लगातार हो रही बारिश को देखते हुए अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को अधिकतर तालुकों में सभी स्कूलों और आंगनवाड़ी केंद्रों के लिए छुट्टी की घोषणा की थी।

दूसरी ओर भारत मौसम विज्ञान विभाग ने अगले 48 घंटे के दौरान तटीय और घाट क्षेत्रों में और अधिक बारिश का पूर्वानुमान जताया है और जिले के अनेक क्षेत्रों के लिए विभाग ने रेड अलर्ट जारी किया है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)