देश की खबरें | दिल्ली में बारिश से थमा यातायात
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में बृहस्पतिवार को हुई वर्षा के कारण यातायात थम सा गया। अलग-अलग हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश होने के कारण जलभराव की समस्या भी पैदा हो गयी है।
नयी दिल्ली, 22 सितंबर राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में बृहस्पतिवार को हुई वर्षा के कारण यातायात थम सा गया। अलग-अलग हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश होने के कारण जलभराव की समस्या भी पैदा हो गयी है।
दिल्ली यातायात पुलिस यातायात और जाम से जुड़ी ताजा सूचनाएं ट्विटर पर साझा कर रही है ताकि लोगों को मदद मिल सके।
यातायात पुलिस ने ट्वीट किया है, ‘‘महिपालपुर लाल बत्ती से महरौली जाते हुए जलभराव के कारण कैरिजवे पर यातायात प्रभावित है। जलभराव के कारण फिरनी रोड और नजफगढ़ में तुड़ा मंडी लाल बत्ती पर भी यातायात प्रभावित है।’’
एक ट्वीट में उसन कहा है, ‘‘मोती बाग जंक्शन से धौला कुंआ जाते हुए महात्मा गांधी मार्ग से बचें क्योंकि शांति निकेतन के पास जलभराव हो गया है।’’
भारतीय मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार, ‘‘दिल्ली और आसपास के इलाकों में गरज के साथ हल्की और भारी बारिश होने का अनुमान है।’’
यात्रियों ने भी ट्विटर पर शहर में जाम लगने की समस्या और उससे हो रही परेशानी के बारे में शिकायत की।
एक व्यक्ति ने लिखा है, ‘‘हमदर्द नगर से अंबेडकर नगर बस डिपो पर भयंकर जाम।’’
एक अन्य यूजर ने लिखा है, ‘‘भारी बारिश के कारण विभिन्न जगहो पर फंसे वाहन चालकों को दिशा दिखाने के लिए यातायात पुलिस का कोई कर्मी मौजूद नहीं है... द्वारका पालम फ्लाईओवर पर डीटीसी की एक बस खराब हो गई है... दोपहर करीब एक बजे, 45 मिनट तक जाम में फंसा रहा। अब द्वारका अंडरपास पर भी जलभराव, और 45 मिनट तक फंसा रहा।’’
मौसम विभाग ने ‘ऑरेज अलर्ट’ जारी किया है क्योंकि भारी बारिश के कारण दृष्यता कम हो सकती है, यातायात बाधित हो सकता है और कच्ची सड़कों तथा पुरानी/कमजोर इमारतों को नुकसान पहुंच सकता है।
उसके अनुसार, अगले दो-तीन दिन तक दिल्ली में हल्की बारिश होने का अनुमान है।
सफदरजंग वेधशाला के अनुसार, सितंबर में अभी तक महज 58.5 मिली मीटर बारिश हुई है जो औसत बारिश 108.5 मिमी से काफी कम है।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)