देश की खबरें | दिल्ली में बारिश के बाद जलभराव से यातायात प्रभावित

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. (तस्वीर सहित)

(तस्वीर सहित)

नयी दिल्ली, 23 अगस्त शुक्रवार को दिल्ली के कुछ हिस्सों में बारिश के कारण सड़कों पर पानी भर गया जिससे यातायात प्रभावित हुआ।

पुलिस ने बताया कि अब तक उन्हें यातायात संबंधी 15 शिकायतें और जलभराव की 12 शिकायतें प्राप्त हुई हैं।

दिल्ली पुलिस ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर अद्यतन जानकारी देते हुए बताया कि जीटीके डिपो के पास जलभराव के कारण जीटीके रोड पर यातायात प्रभावित हुआ है। यातायात को वजीराबाद की ओर मोड़ दिया गया है।

इसमें कहा गया है, "यात्री एनपीएल की ओर जाने के लिए सड़क संख्या 51 का इस्तेमाल कर सकते हैं।"

पुलिस ने बताया कि मोती बाग चौक के पास जलभराव के कारण मोती बाग चौक से आरके पुरम सेक्टर-8 की ओर जाने वाले मार्ग पर आरटीआर पर यातायात प्रभावित हुआ।

‘एक्स’ पर दिल्ली पुलिस द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, इसी तरह धौला कुआं फ्लाईओवर के नीचे भारी जलभराव के कारण रिंग रोड, वंदे मातरम मार्ग और जीजीआर पर भी यातायात प्रभावित हुआ।

दिल्ली पुलिस ने बताया कि सत्य निकेतन बस स्टैंड के पास भारी जलभराव के कारण सफदरजंग से धौला कुआं की ओर रिंग रोड पर दोनों तरफ यातायात प्रभावित हुआ।

पुलिस ने यात्रियों से इन सड़कों से बचने का आग्रह किया है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\