जरुरी जानकारी | व्यापारियों के संगठन की कनाडा से मसूर के आयात पर रोक लगाने की मांग

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on Information at LatestLY हिन्दी. दिल्ली के व्यापारियों के संगठन सीटीआई ने केंद्र सरकार से कनाडा से मसूर दाल के आयात पर रोक लगाने का आग्रह किया है। संगठन ने खालिस्तानी अलगाववादी की हत्या के संबंध में कनाडा के आरोपों के बाद आयात पर प्रतिबंध लगाने का आग्रह किया है।

नयी दिल्ली, 25 सितंबर दिल्ली के व्यापारियों के संगठन सीटीआई ने केंद्र सरकार से कनाडा से मसूर दाल के आयात पर रोक लगाने का आग्रह किया है। संगठन ने खालिस्तानी अलगाववादी की हत्या के संबंध में कनाडा के आरोपों के बाद आयात पर प्रतिबंध लगाने का आग्रह किया है।

केंद्रीय वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल को लिखे पत्र में चैंबर ऑफ ट्रेड एंड इंडस्ट्री (सीटीआई) ने कहा कि कनाडा पर आर्थिक दबाव बनाने की जरूरत है।

खालिस्तानी अलगाववादी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या पर कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो के आरोपों के बाद भारत और कनाडा के बीच विवाद बढ़ गया है।

सीटीआई के चेयरमैन ब्रिजेश गोयल ने कहा कि इस घटनाक्रम ने व्यापार जगत में हलचल मचा दी है। भारतीय व्यापारियों ने मांग की है कि भारत को कनाडा से दाल के आयात पर प्रतिबंध लगाना चाहिए, जो एक प्रमुख आपूर्तिकर्ता है।

उन्होंने कहा, ‘‘कनाडा खालिस्तानियों का गढ़ बनता जा रहा है और उसकी भारत विरोधी भावना भारतीय दूतावास पर विरोध-प्रदर्शन से पता चलती है। हालांकि, ट्रूडो कनाडा में आगामी चुनावों के मद्देनजर राजनीति से प्रेरित बयान दे रहे हैं।’’

भारत की वार्षिक दाल खपत लगभग 23 लाख टन रहने का अनुमान है, जिसमें से 15-16 लाख टन का उत्पादन घरेलू स्तर पर किया जाता है और बाकी अन्य देशों से आयात किया जाता है। गोयल ने कहा, पिछले वित्त वर्ष में भारत ने कनाडा से 4.85 लाख टन मसूर का आयात किया।

उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार दालों के लिए रूस, सिंगापुर और तुर्की जैसे अन्य देशों से संपर्क कर सकती है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\