विदेश की खबरें | मूसलाधार बारिश से दक्षिण-पूर्वी टेक्सास में जलभराव, स्कूलों को बंद किया गया
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on world at LatestLY हिन्दी. देश की तीसरी सबसे बड़ी ओ हिडाल्गो काउंटी की शीर्ष अधिकारी लीना हिडाल्गो ने कहा, ‘‘खतरा अभी बना हुआ है और यह और भी बदतर होने वाला है। यह कोई सामान्य स्थिति नहीं है।’’
देश की तीसरी सबसे बड़ी ओ हिडाल्गो काउंटी की शीर्ष अधिकारी लीना हिडाल्गो ने कहा, ‘‘खतरा अभी बना हुआ है और यह और भी बदतर होने वाला है। यह कोई सामान्य स्थिति नहीं है।’’
हिडाल्गो ने कहा कि बच्चों को ले जा रही एक स्कूल बस के गहरे पानी में चले जाने के बाद बचाव अभियान चलाया गया। उन्होंने कहा कि बस में सवार सभी लोग सुरक्षित हैं।
दक्षिणपूर्वी टेक्सास क्षेत्र में शुक्रवार को मूसलाधार बारिश के चलते जलभराव हो गया, जिससे स्कूलों को बंद करना पड़ा और ह्यूस्टन के आसपास कई राजमार्ग को बंद कर दिया गया।
राष्ट्रीय मौसम सेवा के अनुसार पिछले 24 घंटे के दौरान 9 इंच (23 सेंटीमीटर) से अधिक बारिश हुई जिससे क्षेत्र के लिए बाढ़ की चेतावनी जारी करनी पड़ी।
एपी
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)