खेल की खबरें | शीर्ष खिलाड़ी आईटीएफ महिला विश्व टेनिस के प्री क्वार्टर फाइनल में
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on Sports at LatestLY हिन्दी. भारत की वैदेही चौधरी सहित अन्य शीर्ष खिलाड़ियों ने मंगलवार को यहां अपने पहले दौर के मुकाबले जीतकर आईटीएफ महिला विश्व टेनिस टूर के प्री क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई।
बेंगलुरू, 21 नवंबर भारत की वैदेही चौधरी सहित अन्य शीर्ष खिलाड़ियों ने मंगलवार को यहां अपने पहले दौर के मुकाबले जीतकर आईटीएफ महिला विश्व टेनिस टूर के प्री क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई।
वैदेही ने वाइल्ड कार्ड धारक और हमवतन अंजलि राठी को सीधे सेटों में 6-3, 6-3 से हराया जबकि छठी वरीय स्विट्जरलैंड की जेनी डुएर्स्ट ने भारत की क्वालीफायर यशस्विनी पंवार के खिलाफ 6-3, 6-2 से जीत दर्ज की।
इटली की सातवीं वरीय डिलेटा चेरुबिनी ने अनास्तासिया सुखाटिन को 6-1, 6-2 से हराया।
हाल में राष्ट्रीय चैंपियन बनी श्रीवल्ली रश्मिका भामिदिपाती ने हुमेरा बहारमस को 6-1, 7-5 से हराकर बाहर का रास्ता दिखाया।
रश्मिका ने इसके बाद वैदेही के साथ मिलकर युगल में सुहिता मारुरी और प्रतिभा नारायण प्रसाद की जोड़ी को 6-0, 6-3 से हराकर क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया।
इससे पहले एशियाई खेलों की स्वर्ण पदक विजेता रुतुजा भोसले को बोवरिंग इंस्टीट्यूट ने सम्मानित किया जबकि केएसएलटीए ने महाद्वीपीय खेलों में उनकी उपलब्धि के लिए उन्हें एक लाख रुपये का चेक सौंपा।
तीसरी वरीय रुतुजा एकल वर्ग में बुधवार को अपना अभियान शुरू करेंगी लेकिन युगल वर्ग में उन्होंने कजाखस्तान की झिबेक कुलाबायेवा के साथ मिलकर आकांक्षा दिलीप और निधित्रा राजमोहन की जोड़ी को 6-1, 6-0 से हराया।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)