देश की खबरें | दोपह दो बजे तक के मुख्य समाचार
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. बुधवार को ‘भाषा’ की विभिन्न फाइल से दोपहर दो बजे तक जारी मुख्य समाचार इस प्रकार हैं:-
नयी दिल्ली, छह सितंबर बुधवार को ‘’ की विभिन्न फाइल से दोपहर दो बजे तक जारी मुख्य समाचार इस प्रकार हैं:-
दि28 एक राष्ट्र एक चुनाव बैठक
एक राष्ट्र, एक चुनाव: अमित शाह, कानून मंत्री मेघवाल आज कोविंद से मिलेंगे
नयी दिल्ली: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और कानून मंत्री अर्जुन राम मेघवाल बुधवार को पूर्व राष्ट्रपति और ‘एक राष्ट्र, एक चुनाव’ को लेकर बनी समिति के प्रमुख रामनाथ कोविंद से मुलाकात करेंगे। सूत्रों ने यह जानकारी दी।
दि31 न्यायालय एडिटर्स लीड मणिपुर
मणिपुर में दर्ज दो प्राथमिकी में एडिटर्स गिल्ड के चार सदस्यों को दंडात्मक कार्रवाई से राहत
नयी दिल्ली: उच्चतम न्यायालय ने बुधवार को एडिटर्स गिल्ड ऑफ इंडिया के चार सदस्यों को दो समुदायों के बीच वैमनस्व को बढ़ावा देने सहित अन्य अपराधों के लिए राज्य में उनके खिलाफ दर्ज दो प्राथमिकियों के संबंध में सोमवार तक किसी भी तरह की दंडात्मक कार्रवाई से सुरक्षा प्रदान की।
दि22 संसद सत्र सोनिया मोदी
सोनिया ने प्रधानमंत्री को पत्र लिखा, विशेष सत्र में नौ मुद्दों पर चर्चा का आग्रह किया
नयी दिल्ली: कांग्रेस संसदीय दल की प्रमुख सोनिया गांधी ने बुधवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को पत्र लिखकर आग्रह किया कि 18 सितंबर से शुरू होने वाले संसद के विशेष सत्र के दौरान देश की आर्थिक स्थिति, जातीय जनगणना, चीन के साथ सीमा पर गतिरोध और अडाणी समूह से जुड़े नए खुलासों की पृष्ठभूमि में संयुक्त संसदीय समिति (जेपीसी) गठित करने की मांग समेत नौ मुद्दों पर उचित नियमों के तहत चर्चा कराई जाए।
दि1 राहुल यूरोप
राहुल गांधी यूरोप के दौरे पर रवाना : सूत्र
नयी दिल्ली: कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी मंगलवार को लगभग एक सप्ताह के यूरोप दौरे पर रवाना हुए। अपने यूरोप प्रवास के दौरान दौरान वह यूरोपीय संघ (ईयू) के अधिवक्ताओं, छात्रों और भारतीय मूल के प्रवासियों के साथ मुलाकात करेंगे। सूत्रों ने यह जानकारी दी।
दि13 एसपीजी प्रमुख निधन
एसपीजी प्रमुख अरुण कुमार सिन्हा का गुड़गांव के अस्पताल में निधन
नयी दिल्ली: विशेष सुरक्षा समूह (एसपीजी) के निदेशक अरुण कुमार सिन्हा का बुधवार को गुड़गांव के एक अस्पताल में निधन हो गया। वह 61 वर्ष के थे।
दि32 जी20 दिल्ली मेट्रो
जी20 : दिल्ली मेट्रो की सभी लाइनों पर आठ से 10 सितंबर तक ट्रेन सेवा सुबह चार बजे शुरू होगी
नयी दिल्ली: जी20 शिखर सम्मेलन को देखते हुए आठ से 10 सितंबर तक दिल्ली मेट्रो की सभी लाइनों पर टर्मिनल स्टेशनों से ट्रेन सेवा सुबह चार बजे शुरू होगी। अधिकारियों ने बुधवार को यह जानकारी दी।
प्रादे17 उप्र मायावती भारत
देश के नाम पर बने दलों व गठबंधनों पर तुरंत रोक लगाए उच्चतम न्यायालय: मायावती
लखनऊ: बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की अध्यक्ष मायावती ने देश का नाम सिर्फ ‘भारत’ रखे जाने को लेकर छिड़े विवाद को बुधवार को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और विपक्ष की संविधान के साथ छेड़छाड़ करने की ‘सोची-समझी रणनीति और षड्यंत्र’ करार दिया। साथ ही उन्होंने उच्चतम न्यायालय से इसका स्वत: संज्ञान लेकर देश के नाम पर बने सभी संगठनों, पार्टियों और गठबंधनों पर तुरंत रोक लगाए जाने की भी मांग की।
प्रादे15 असम दुर्घटना
असम में सड़क दुर्घटना में सात लोगों की मौत
तिनसुकिया (असम): असम के तिनसुकिया जिले में हुई सड़क दुर्घटना में सात लोगों की मौत हो गई और पांच अन्य घायल हो गए। पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी।
प्रादे7 उप्र सनातन लीड मुकदमा
सनातन धर्म पर अभद्र टिप्पणी : तमिलनाडु के मंत्री और कांग्रेस अध्यक्ष के बेटे के खिलाफ रामपुर में मुकदमा
रामपुर: सनातन धर्म को लेकर अभद्र टिप्पणी करने के आरोप में तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन के बेटे उदयनिधि और कथित रूप से उनका समर्थन करने वाले कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के बेटे प्रियंक खरगे के खिलाफ रामपुर में मुकदमा दर्ज हुआ है।
वि1 ब्राजील तूफान
दक्षिणी ब्राजील में तूफान से 21 लोगों की मौत, 1600 से अधिक विस्थापित
साओ पाउलो: दक्षिणी ब्राजील में भयंकर तूफान के कारण कम से कम 21 लोगों की मौत हो गई। तूफान के प्रभाव से हुई बारिश के कारण कई शहरों में बाढ़ आ गई। अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी दी।
वि2 जी20 भारत बाइडन
जी20 शिखर सम्मेलन के लिए भारत यात्रा के दौरान कोविड-19 पर सीडीसी के दिशा-निर्देशों का पालन करेंगे बाइडन
वाशिंगटन: अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन भारत और वियतनाम की अपनी आगामी यात्रा के दौरान कोविड-19 पर रोग नियंत्रण एवं रोकथाम केंद्र (सीडीसी) के दिशा-निर्देशों का पालन करेंगे। व्हाइट हाउस ने अमेरिकी राष्ट्रपति की पत्नी जिल बाइडन (72) के कोरोना वायरस से संक्रमित होने के बीच मंगलवार को यह घोषणा की।
वि5 जी20 अमेरिका चीन
अगर चीन जी20 सम्मेलन में ‘बिगाड़ने वाले’ की भूमिका निभाना चाहता है, तो यह विकल्प उपलब्ध है: अमेरिका
वाशिंगटन: अमेरिका के एक शीर्ष अधिकारी ने कहा है कि यह चीन को तय करना है कि वह नयी दिल्ली में जी20 शिखर सम्मेलन में किस तरह की भूमिका निभाना चाहता है। उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि अगर बीजिंग इसमें आना चाहता है और ‘‘बिगाड़ने वाले’’ की भूमिका निभाना चाहता है, तो यह विकल्प उसके लिए उपलब्ध है।
अर्थ7 जी20 व्यापार सीआईआई
जी20 सदस्य देशों के साथ व्यापार समझौते से भारत को निर्यात बढ़ाने में मदद मिल सकती है:सीआईआई एक्जिम समिति चेयरमैन
नयी दिल्ली: भारतीय उद्योग परिसंघ (सीआईआई) की निर्यात-आयात (एक्जिम) पर राष्ट्रीय समिति के चेयरमैन संजय बुधिया ने कहा कि कुछ जी20 देशों के साथ व्यापार समझौते पर बातचीत और ब्राजील तथा मेक्सिको जैसे क्षेत्रों में निर्यात में विविधता लाने से भारत को आने वाले वर्षों में निर्यात व विनिर्माण को बढ़ावा देने में मदद मिल सकती है।
अर्थ6 ब्रिटेन भारत एफटीए सुनक
भारत के साथ व्यापार समझौते के दृष्टिकोण पर तभी सहमत होंगे जब वह ब्रिटेन के हित में हो: सुनक
लंदन: ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक ने अपने मंत्रियों से कहा कि भारत के साथ मुक्त व्यापार समझौते (एफटीए) पर वार्ता ‘‘प्रगति’’ पर है और देश केवल उसी समझौते पर सहमत होगा जो ब्रिटेन के हित में हो।
खेल7 खेल टेनिस ओपन भारत
बोपन्ना . एबडेन की जोड़ी अमेरिकी ओपन सेमीफाइनल में
न्यूयॉर्क: भारत के रोहन बोपन्ना और आस्ट्रेलिया के मैथ्यू एबडेन की जोड़ी ने पहले सेट में सात सेट प्वाइंट बचाते हुए नाथनिएल लैमोंस और जैकसन विथ्रो को हराकर अमेरिकी ओपन पुरूष युगल सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया ।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)