देश की खबरें | अपराह्न तीन बजे तक जारी मुख्य समाचार

नयी दिल्ली, 28 मई ‘’ की विभिन्न फाइल से रविवार अपराह्न तीन बजे तक जारी मुख्य समाचार इस प्रकार हैं:

दि13 संसद लीड मोदी

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने नए संसद भवन का किया उद्घाटन

नयी दिल्ली, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने रविवार को नए संसद भवन का उद्घाटन किया और ऐतिहासिक राजदंड ‘सेंगोल’ को लोकसभा अध्यक्ष के आसन के समीप स्थापित किया।

दि46 संसद मोदी लीड संबोधन

समय की मांग थी संसद की नयी इमारत, यह देशवासियों की आकांक्षाओं और सपनों का प्रतिबिंब है: प्रधानमंत्री

नयी दिल्ली, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने संसद के नए भवन को 140 करोड़ भारतीय नागरिकों की आकांक्षाओं और सपनों का प्रतिबिंब करार देते हुए रविवार को कहा कि यह इमारत समय की मांग थी और इसके कण-कण से ‘‘एक भारत, श्रेष्ठ भारत’’ के दर्शन होते हैं।

दि25 संसद विपक्ष

विपक्ष ने प्रधानमंत्री पर ‘आत्ममुग्ध तानाशाह’ होने और राष्ट्रपति को दरकिनार करने का आरोप लगाया

नयी दिल्ली, विपक्षी दलों ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा संसद के नए भवन का उद्घाटन किए जाने के बाद रविवार को कहा कि राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को इस ऐतिहासिक कार्यक्रम से दूर रखा गया जो भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के ‘‘दलित, आदिवासी एवं पिछड़ा समुदाय विरोधी’’ रुख को दिखाता है।

खेल8 खेल कुश्ती दूसरी लीड प्रदर्शन

पुलिस ने प्रदर्शनकारी पहलवानों को हिरासत में लिया

नयी दिल्ली, विनेश फोगाट, साक्षी मलिक और बजरंग पूनिया को दिल्ली पुलिस ने रविवार को सुरक्षा घेरा तोड़कर महिला ‘महापंचायत’ के लिए नए संसद भवन की ओर बढ़ने की कोशिश करने के बाद कानून और व्यवस्था के उल्लंघन के लिए हिरासत में ले लिया जिससे जंतर-मंतर पर पहलवानों के विरोध-प्रदर्शन का अंत हो सकता है।

दि50 मोदी लीड मन की बात

‘युवा संगम’ देश की विविधता और आपसी संपर्क को बढ़ावा देने वाला कार्यक्रम: प्रधानमंत्री

नयी दिल्ली, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शिक्षा मंत्रालय के ‘युवा संगम’ कार्यक्रम की सराहना करते हुए रविवार को कहा कि यह शानदार पहल देश की विविधता और लोगों के बीच के संपर्क को बढ़ावा देने वाली है।

दि49 दिल्ली जैन केजरीवाल

केजरीवाल ने अस्पताल में सत्येंद्र जैन से मुलाकात की

नयी दिल्ली, आम आदमी पार्टी (आप) के संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने रविवार को अस्पताल में भर्ती पार्टी के नेता सत्येंद्र जैन से मुलाकात की और उन्हें ''बहादुर व्यक्ति'' तथा ''नायक'' बताया।

वि7 तुर्किये राष्ट्रपति चुनाव

तुर्किये में आम चुनाव के दूसरे दौर के लिए मतदान जारी

अंकारा, तुर्किये में आम चुनाव के दूसरे दौर के लिए रविवार को मतदान हुआ। देश में 14 मई को हुए पहले दौर के मतदान के बाद किसी भी उम्मीदवार को चुनाव जीतने के लिए जरूरी बहुमत नहीं मिल पाया था।

वि5 पाकिस्तान भूकंप

पाकिस्तान में 6.0 तीव्रता का शक्तिशाली भूकंप

इस्लामाबाद, पाकिस्तान के कई हिस्सों में रविवार सुबह 6.0 तीव्रता का शक्तिशाली भूकंप आया जिससे दहशत फैल गई और लोगों को अपने घरों से बाहर निकलने को मजबूर होना पड़ा।

अर्थ7 बुनियादी ढांचा रिपोर्ट

मार्च तिमाही में बुनियादी ढांचा क्षेत्र की 384 परियोजनाओं की लागत 4.66 लाख करोड़ रुपये बढ़ी

नयी दिल्ली, बुनियादी ढांचा क्षेत्र की 150 करोड़ रुपये या इससे अधिक के खर्च वाली 384 परियोजनाओं की लागत जनवरी-मार्च तिमाही में तय अनुमान से 4.66 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा बढ़ गई है। एक आधिकारिक रिपोर्ट में यह जानकारी दी गई है।

अर्थ6 आयकर जांच

कर अधिकारियों के नोटिस का जवाब नहीं देने वाले आयकरदाताओं की जांच करेगा विभाग

नयी दिल्ली, आयकर विभाग ने ‘जांच’ के दायरे में लिए जाने वाले मामलों के बारे में दिशानिर्देश जारी किए हैं। इसके तहत ऐसे आयकरदाता जिन्होंने विभाग द्वारा भेजे गए नोटिस का जवाब नहीं दिया है, उनके मामलों की जांच अनिवार्य रूप से की जाएगी।

खेल4 खेल फुटबॉल फ्रांस

मेसी की मदद से पीएसजी ने जीता रिकॉर्ड 11वां खिताब

पेरिस, पेरिस सेंट जर्मेन (पीएसजी) ने लियोनेल मेसी के गोल की मदद से स्ट्रासबर्ग के खिलाफ मैच 1-1 से ड्रॉ खेलकर रिकॉर्ड 11वीं बार फ्रांसीसी फुटबॉल लीग का खिताब जीता।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)