Tajinderpal Singh Toor New Asian Record in Shotput: तेजिंदर पाल तूर ने अपना एशियाई रिकॉर्ड तोड़ विश्व चैम्पियनशिप के लिये क्वालीफाई किया, श्रीशंकर ने लंबी कूद में जीता स्वर्ण पदक

भारत के शीर्ष गोला फेंक एथलीट तेजिंदर पाल तूर ने सोमवार को यहां राष्ट्रीय अंतरराज्यीय चैम्पियनशिप के अंतिम दिन 21.77 मीटर के थ्रो से अपना एशियाई रिकॉर्ड तोड़कर विश्व चैम्पियनशिप के लिये क्वालीफाई किया.

तेजिंदर पाल तूर ( Photo Credit: Twitter)

भुवनेश्वर, 19 जून भारत के शीर्ष गोला फेंक एथलीट तेजिंदर पाल तूर ने सोमवार को यहां राष्ट्रीय अंतरराज्यीय चैम्पियनशिप के अंतिम दिन 21.77 मीटर के थ्रो से अपना एशियाई रिकॉर्ड तोड़कर विश्व चैम्पियनशिप के लिये क्वालीफाई किया. पंजाब का प्रतिनिधित्व कर रहे तूर का एशियाई रिकॉर्ड 21.49 मीटर का था जो उन्होंने 2021 में पटियाला में बनाया था. इस 28 साल के एथलीट ने कलिंग स्टेडियम में तीसरे थ्रो में 21.77 मीटर दूर गोला फेंका जो इस सत्र में विश्व में नौंवा सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है.

विश्व चैम्पियनशिप का क्वालीफाइंग मानक 21.40 मीटर का है. यह भी पढ़ें: तजिंदरपाल सिंह तूर ने इंटर-स्टेट सीनियर एथलेटिक्स चैंपियनशिप में 21.77 मीटर के साथ शॉटपुट में बनाया नया एशियाई रिकॉर्ड, अपना ही राष्ट्रीय रिकॉर्ड तोड़ा

उन्होंने एशियाई खेलों के लिए भी क्वालीफाई किया जिसका क्वालीफाइंग मानक 19 मीटर का है.

एशियाई खेलों के मौजूदा स्वर्ण पदक विजेता तूर ने पहले थ्रो में 21.09 मीटर की दूरी तय की। उनका दूसरा थ्रो फाउल रहा जिसके बाद उन्होंने एशियाई रिकॉर्ड तोड़ दिया। अगले दो प्रयास भी फाउल रहे और उन्होंने अंतिम प्रयास नहीं किया. पंजाब के ही करणवीर सिंह 19.78 मीटर के थ्रो से दूसरे स्थान पर रहे, उन्होंने भी एशियाई खेलों के लिए क्वालीफाई किया जबकि ज्योति याराजी को सर्वश्रेष्ठ महिला एथलीट चुना गया जिन्होंने 100 मीटर और 100 मीटर बाधा दौड़ में स्वर्ण पदक जीते.

तूर ने कहा, ‘‘मेरी ट्रेनिंग योजना के अनुसार रही और मैं 21 मीटर की दूरी तय करने के लिये तैयार था. अब मेरी योजना 22 मीटर पार करने की है.’’

वहीं लंबी कूद के स्टार एथलीट मुरली श्रीशंकर ने 8.29 मीटर से अपने करियर का सर्वश्रेष्ठ चौथा प्रयास किया जिससे उन्होंने आसानी से स्वर्ण पदक जीत लिया.

उन्होंने 8.03 मीटर से शुरुआत की और दूसरे थ्रो में दिन का अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया। अगले चार प्रयास फाउल रहे. तमिलनाडु के जेस्विन एल्ड्रिन 7.98 मीटर की कूद से दूसरे स्थान पर रहे, उन्होंने भी एशियाई खेलों का 7.95 मीटर का क्वालीफाइंग मानक पूरा किया.

श्रीशंकर ने कहा, ‘‘मैंने स्वर्ण पदक जीता लेकिन मैं अपने प्रदर्शन से खुश नहीं हूं क्योंकि मैं और ऊंची कूद लगा सकता था.’’

केरल की एंसी सोजान ने भारत की नंबर एक शैली सिंह को पछाड़कर महिलाओं की लंबी कूद का स्वर्ण पदक जीता। सोजान ने 6.51 मीटर की कूद लगायी. उत्तर प्रदेश की शैली ने अपने दूसरे प्रयास में दिन की सर्वश्रेष्ठ 6.49 मीटर की कूद लगायी. इन दोनों ने एशियाई खेलों के लिए क्वालीफाई किया जिसका क्वालीफाइंग मानक 6.45 मीटर का है.

भाला फेंक सपर्धा में उत्तर प्रदेश के रोहित यादव, ओडिशा के किशोर कुमार जेना और उत्तर प्रदेश के शिवपाल सिंह ने 78.23 मीटर के क्वालीफाइंग मानक को हासिल कर एशियाई खेलों के लिये क्वालीफाई किया. रोहित ने 83.28 मीटर भाला फेंका जबकि किशोर और शिवपाल ने क्रमश: 82.87 मीटर और 81.96 मीटर की दूरी तय की.

दिल्ली की केएम चंदा और हरमिलन बैंस ने महिलाओं की 800 मीटर रेस में हांगजोऊ एशियाई खेलों का क्वालीफिकेशन समय हासिल किया जो 2:04.57 सेकेंड का है. चंदा ने 2:03.82 सेकेंड के समय से पहला जबकि बैंस ने 2:04.04 सेकेंड से दूसरा स्थान हासिल किया.

मध्य प्रदेश की केएम दीक्षा ने 2:04.35 सेकेंड के समय से कांस्य पदक जीता. चंदा ने महिलाओं की 1500 मीटर स्पर्धा का कांस्य पदक हासिल किया. भारत की बर्मिंघम राष्ट्रमंडल खेलों की कांस्य पदक विजेता अनु रानी ने महिलाओं की भाला फेंक स्पर्धा में एशियाई खेलों का टिकट कटाया। उन्होंने 58.22 मीटर दूर भाला फेंका जो एशियाई खेलों के क्वालीफाइंग मानक 56.46 मीटर से बेहतर था.

हरियाणा की 16 साल की पूजा ने महिलाओं की ऊंची कूद में 1.80 मीटर के प्रयास से एशियाई खेलों के क्वालीफाइंग मानक की बराबरी की. असम के अमलान बोरगोहेन ने पुरुषों की 200 मीटर स्पर्धा में 20.72 सेकेंड से स्वर्ण पदक जीता लेकिन वह एशियाई खेलों के क्वालीफाइंग मानक 20.61 सेकेंड से पिछड़ गये.

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

Tags

Indian athlete Tajinderpal Singh Toor Indian shot putter Tajinderpal Singh Toor Inter-State Senior Athletics Championships Tajinder Pal Singh Toor Tajinder Pal Toor Tajinderpal Singh Toor Tajinderpal Singh Toor Asian Record Tajinderpal Singh Toor National Record Tajinderpal Singh Toor New Asian Record Tajinderpal Singh Toor Records Tajinderpal Singh Toor shot put Tajinderpal Singh Toor Shotput Tejinderpal Singh Toor World Athletics Championships अंतर-राज्य सीनियर एथलेटिक्स चैंपियनशिप खेल एथलेटिक्स लीड राष्ट्रीय तजिंदर पाल तूर तजिंदर पाल सिंह तूर तजिंदरपाल सिंह तूर तजिंदरपाल सिंह तूर एशियन रिकॉर्ड तजिंदरपाल सिंह तूर नेशनल रिकॉर्ड तजिंदरपाल सिंह तूर न्यू एशियन रिकॉर्ड तजिंदरपाल सिंह तूर रिकॉर्ड तजिंदरपाल सिंह तूर शॉट पुट तजिंदरपाल सिंह तूर शॉटपुट तेजिंदरपाल सिंह तूर विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप भारतीय एथलीट तजिंदरपाल सिंह तूर भारतीय शॉट पुटर तजिंदरपाल सिंह तूर

\