देश की खबरें | कीट पतंगों से बचने के लिये राजगीर में महिला एसीटी हॉकी मैच दोपहर में होंगे
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. महिला एशियाई चैम्पियंस ट्रॉफी के सारे मैच अब फ्लडलाइट में कीट पतंगों के झुंड से संभावित व्यवधान से बचने के लिये शाम की बजाय दोपहर में खेले जायेंगे ।
नयी दिल्ली, नौ नवंबर महिला एशियाई चैम्पियंस ट्रॉफी के सारे मैच अब फ्लडलाइट में कीट पतंगों के झुंड से संभावित व्यवधान से बचने के लिये शाम की बजाय दोपहर में खेले जायेंगे ।
एशियाई हॉकी महासंघ और मेजबान हॉकी इंडिया ने शनिवार को इसकी घोषणा की ।
संशोधित कार्यक्रम के अनुसार अब दिन का पहला मैच 12 . 15 पर, दूसरा 2.30 और आखिरी 4.45 पर खेला जायेगा । पहले ये मैच दोपहर तीन बजे, शाम सवा पांच और साढे सात बजे से होने थे ।
हॉकी इंडिया के अध्यक्ष दिलीप टिर्की ने एक विज्ञप्ति में कहा ,‘‘ हमारी प्राथमिकता खिलाड़ियों , प्रशंसकों और टूर्नामेंट से जुड़े सभी लोगों की सुरक्षा है ।’’
उन्होंने कहा ,‘‘ हॉकी नये स्थान पर खेला जा रहा है और हम यह सुनिश्चित करना चाहते हैं कि आयोजन बेहतरीन हो । टीमों के लिये ही नहीं बल्कि बिहार के लोगों के लिये भी यादगार अनुभव हो जो इस टूर्नामेंट का बेताबी से इंतजार कर रहे हैं ।’’
टूर्नामेंट की आयोजन समिति से मशविरा करने और टीमों के फीडबैक के बाद यह फैसला लिया गया ।
राजगीर में स्टेडियम धान के खेतों से घिरा है जहां साल में इस समय बड़ी संख्या में कीट पतंगे आते हैं ।
भारत के अलावा इस टूर्नामेंट में चीन, जापान, कोरिया, मलेशिया और थाईलैंड भाग ले रहे हैं । नवंबर 11 से 20 तक होने वाले इस टूर्नामेंट में शीर्ष चार टीमें सेमीफाइनल खेलेंगी ।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)