देश की खबरें | तिरुपति भगदड़: आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री घायलों से मिलने अस्पताल पहुंचे

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन चंद्रबाबू नायडू तिरुपति में भगदड़ में घायल लोगों का हालचाल जानने के लिए बृहस्पतिवार को उस अस्पताल पहुंचे, जहां उनका इलाज किया जा रहा है।

तिरुपति, नौ जनवरी आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन चंद्रबाबू नायडू तिरुपति में भगदड़ में घायल लोगों का हालचाल जानने के लिए बृहस्पतिवार को उस अस्पताल पहुंचे, जहां उनका इलाज किया जा रहा है।

तिरुपति में एमजीएम स्कूल के पास बैरागी पट्टेदा में बुधवार रात भगदड़ मचने से कम से कम छह श्रद्धालुओं की मौत हो गई और 40 अन्य घायल हो गए। यह भगदड़ उस समय मची जब सैकड़ों श्रद्धालु तिरुमला स्थित भगवान वेंकटेश्वर स्वामी मंदिर में वैकुंठ द्वार दर्शनम के लिए टिकट पाने की कोशिश कर रहे थे।

दस जनवरी से शुरू होने वाले 10 दिवसीय वैकुंठ द्वार दर्शनम के लिए देशभर से सैकड़ों श्रद्धालु तिरुपति पहुंचे हैं।

एक आधिकारिक बयान में कहा गया है, “मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू ने एसवीआईएमएस (श्री वेंकटेश्वर इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज) पहुंचकर कल (बुधवार) मची भगदड़ में घायल श्रद्धालुओं को सांत्वना दी।”

बयान के मुताबिक, “एसवीआईएमएस में मुख्यमंत्री ने घायल श्रद्धालुओं के साथ 90 मिनट बिताए। उन्होंने एक-एक कर सभी मरीजों से मुलाकात की और उनकी शिकायतें सुनीं।”

इससे पहले, नायडू ने भगदड़ वाली जगह का निरीक्षण किया और वैकुंठ द्वार दर्शनम के लिए पहुंचने वाले श्रद्धालुओं की भीड़ को संभालने के लिए किए गए इंतजामों का जायजा लिया। इस दौरान, राज्य सरकार के कई मंत्री, तिरुमला तिरुपति देवस्थानम (टीटीडी) के अधिकारी और अन्य लोग उनके साथ मौजूद थे।

भगदड़ वाली जगह के निरीक्षण के दौरान नायडू ने टीटीडी की संयुक्त कार्यकारी अधिकारी (स्वास्थ्य और शिक्षा) एम गौतमी से घटना के संबंध में जवाब मांगा।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\