जरुरी जानकारी | समय आ गया है कि हम दुनिया के साथ और अधिक जुड़ें: गोयल
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on Information at LatestLY हिन्दी. वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने शनिवार को कहा कि भारत का विदेश व्यापार अच्छी स्थिति में है और समय आ गया है कि भारत दुनिया के साथ और अधिक जुड़ें।
नयी दिल्ली, चार दिसंबर वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने शनिवार को कहा कि भारत का विदेश व्यापार अच्छी स्थिति में है और समय आ गया है कि भारत दुनिया के साथ और अधिक जुड़ें।
मंत्री ने भारतीय उद्योग जगत के दिग्गजों से महत्वाकांक्षी लक्ष्य निर्धारित करने का आह्वान किया क्योंकि अर्थव्यवस्था तेजी से विकास के निरंतर दौर के लिए तैयार है।
वाणिज्य और उद्योग मंत्रालय की एक विज्ञप्ति के अनुसार, नयी दिल्ली में सीआईआई राष्ट्रीय परिषद की पांचवीं बैठक को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि गरीबों और वंचितों के उत्थान में उद्योग की बहुत बड़ी भूमिका है।
मंत्री ने विज्ञप्ति में कहा, ‘‘अगर हम अपने वाहन क्षेत्र को खोलते हैं, तो यह भारत के लिए अन्य क्षेत्र की तुलना में अधिक अवसर खोलेगा।’’
उन्होंने कहा कि भारत अभी छह-सात देशों के साथ एफटीए वार्ता में लगा हुआ है।
गोयल ने कहा कि भारत का विदेश व्यापार बहुत अच्छी स्थिति में है।
व्यापार समझौतों में समायोजन की मांग करते हुए, ‘‘मेरा मानना है कि यह समय है कि हम दुनिया के साथ और अधिक जुड़ें।’’
कृष्ण
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)