देश की खबरें | सशस्त्र बलों में नौकरी दिलाने का झांसा देने वाला ठग गिरफ्तार

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. सशस्त्र बलों में नौकरी दिलाने का वादा कर दो महिलाओं समेत तीन लोगों को एक सैन्य कॉलेज के परिसर में ले जाने वाले कथित ठग को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस ने शु्क्रवार को यह जानकारी दी।

हैदराबाद, 20 जून सशस्त्र बलों में नौकरी दिलाने का वादा कर दो महिलाओं समेत तीन लोगों को एक सैन्य कॉलेज के परिसर में ले जाने वाले कथित ठग को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस ने शु्क्रवार को यह जानकारी दी।

उसने बताया कि प्राथमिक जानकारी के अनुसार अपने आप को सैन्यकर्मी बताने वाले इस शख्स ने इन तीन लोगों को आश्वासन दिया कि वह उन्हें सैन्यबलों में ‘आऊटसोर्स’ के आधार पर नौकरी दिलायेगा।

पुलिस के अनुसार आरोपी उन लोगों को बृहस्पतिवार को यहां ‘मिलिट्री कॉलेज ऑफ इलेक्ट्रॉनिक्स एंड मैकेनिकल इंजीनियरिंग (एमसीईएमई)’ के परिसर में ले गया।

पुलिस का कहना है कि आरोपी ने कथित तौर पर महिलाओं का यौन शोषण करने की कोशिश की।

पुलिस के मुताबिक खुद को वायुसेना कर्मी बताने वाले आरोपी ने सुरक्षाकर्मियों को इंटरनेट से डाउनलोड पहचान पत्र दिखाया ताकि वह परिसर में प्रवेश कर सके। परिसर में बाद में उन्हें रोक लिया गया और बृहस्पतिवार रात उन लोगों को पुलिस के हवाले कर दिया गया।

पुलिस ने बताया कि मामले में फर्जीवाड़ा का मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। उससे पूछताछ की जा रही है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\