देश की खबरें | वर्षा टेकाम पर डोप टेस्ट से बचने के लिए तीन साल का प्रतिबंध

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. भारत की लंबी दूरी की धाविका वर्षा टेकाम पर बृहस्पतिवार को एथलेटिक्स इंटीग्रिटी यूनिट (एआईयू) द्वारा डोप टेस्ट से बचने के लिए तीन साल का प्रतिबंध लगाया गया।

नयी दिल्ली, पांच जून भारत की लंबी दूरी की धाविका वर्षा टेकाम पर बृहस्पतिवार को एथलेटिक्स इंटीग्रिटी यूनिट (एआईयू) द्वारा डोप टेस्ट से बचने के लिए तीन साल का प्रतिबंध लगाया गया।

पिछले साल पुणे हाफ मैराथन में एक घंटे 26.22 मिनट के समय के साथ दूसरे स्थान पर रहीं वर्षा को 26 मई को अस्थाई तौर पर निलंबित किया गया था।

एआईयू के अनुसार वर्षा को अनुच्छेद 2.3 (किसी एथलीट द्वारा नमूना संग्रह से बचने, मना करने या उसे प्रस्तुत करने में विफल रहने) के तहत निलंबित किया गया था।

एआईयू ने ‘एक्स’ पर लिखा, ‘‘एआईयू ने वर्षा टेकाम (भारत) को खिलाड़ी द्वारा नमूना संग्रह से बचने, मना करने या उसे प्रस्तुत करने में विफल रहने के लिए 20 मई 2025 से तीन साल के लिए प्रतिबंधित कर दिया है। उनके मुकाबलों के परिणाम 15 दिसंबर 2024 से अमान्य होंगे।’’

एआईयू ने कहा कि वर्षा ने मंगलवार को ‘डोपिंग रोधी नियम उल्लंघन की स्वीकृति और परिणाम स्वीकृति प्रपत्र’ पर हस्ताक्षर कर के लौटा दिया। यह इस बात की पुष्टि करता है कि उन्होंने डोपिंग रोधी नियम उल्लंघन के साथ निलंबन की अवधि स्वीकार कर ली है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘ वर्षा की डोपिंग और प्रतिबंध की स्वीकृति के कारण एडीआर के नियम 10.8.1 के तहत निलंबन की अवधि में एक वर्ष की कटौती कर दी गई है।’’

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\